🔴 ब्रेकिंग न्यूज – जशपुर
जनपद सदस्य राकेश गुप्ता पर सरेराह जानलेवा हमला, कार सवार युवकों ने की मारपीट, मोबाइल भी छीना
जशपुर/सन्ना – बगीचा जनपद पंचायत के सदस्य राकेश गुप्ता पर आज शुक्रवार शाम सरेराह जानलेवा हमला हुआ है। जानकारी के अनुसार, राकेश गुप्ता जब बगीचा से अपने घर लौट रहे थे, तभी कार सवार युवकों ने सड़क पर उनकी गाड़ी रोककर उन पर हमला कर दिया। हमलावरों ने उनकी जमकर पिटाई की और मोबाइल फोन छीन लिया, जो फिलहाल स्विच ऑफ बता रहा है।
घटना खैरापाठ (थाना सन्ना क्षेत्र) की बताई जा रही है। पीड़ित जनपद सदस्य ने सन्ना थाने में रवि भगत, प्रियांशु उर्फ रिशु केसरी, प्रतीक सिंह (प्रतीक होटल वाला) और ख्वाजा खान, सभी सन्ना निवासी, के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। एक अन्य युवक भी कार में था, जिसने मारपीट में हिस्सा नहीं लिया।
सूत्रों के अनुसार, इस हमले के पीछे सन्ना तहसीलदार रोशनी तिर्की के खिलाफ की गई शिकायत को वजह बताया जा रहा है। बताया गया है कि राकेश गुप्ता आज दिन में बगीचा एसडीएम कार्यालय जाकर तहसीलदार के कथित दुर्व्यवहार की शिकायत दर्ज कर लौट रहे थे। उसी दौरान रास्ते में उन्हें अकेला पाकर युवकों ने हमला कर दिया।
इस घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं जनजाति सुरक्षा मंच के प्रमुख गणेशराम भगत भी जशपुर से सन्ना के लिए रवाना हो गए हैं।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों में गहरा आक्रोश व्याप्त है।
 
															 
		
















