कुनकुरी/भंडरी,16 अगस्त 2025 – ग्राम पंचायत भंडरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़े हर्षोल्लास और उत्साह के साथ मनाया गया। पंचायत भवन प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच श्री वाल्टर कुजूर और उपसरपंच श्रीमती कविता मिंज की अगुवाई में भारत माता की तस्वीर पर माल्यार्पण और ध्वजारोहण से हुई। इस अवसर पर वार्ड पंच, वरिष्ठजन, महिला-पुरुष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।

समारोह में सरपंच वाल्टर कुजूर ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारत आज विभिन्न विचारधाराओं के बीच संघर्ष का सामना कर रहा है, लेकिन जब बात देश की एकता और अखंडता की आती है तो पूरा देश एकजुट होकर हर परिस्थिति का सामना करता है। उन्होंने हाल ही में कश्मीर में निर्दोष नागरिकों की हत्या और उसके बाद पाकिस्तान से हुए संघर्ष का उल्लेख करते हुए कहा कि पूरा देश सरकार और भारतीय सेना के साथ खड़ा रहा। सरपंच ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों को नमन करते हुए उनकी कुर्बानियों को याद किया।

उपसरपंच श्रीमती कविता मिंज ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता आंदोलन में महिला क्रांतिकारियों की भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने भंडरी पंचायत के गांवों में बढ़ती शराबखोरी पर चिंता व्यक्त की और सभी ग्रामीणों को नशा छोड़ने तथा समाज को नशामुक्त बनाने का संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में शासन की योजनाओं और बिहान समूह की सराहना करते हुए महिलाओं से इनसे जुड़ने का आग्रह किया।
कार्यक्रम के दौरान रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने वातावरण को देशभक्ति से सराबोर कर दिया। अंत में सभी ग्रामीणों ने मिलकर गांव को नशामुक्त बनाने का संकल्प लिया।