कुनकुरी: खेत में पेड़ पर टंगी अधेड़ की लाश, मवेशी तस्करी से जुड़ाव की आशंका, सनसनी
कुनकुरी,17 सितम्बर 2025 – कुनकुरी थाना क्षेत्र के गिनाबहार गांव में सोमवार सुबह उस समय सनसनी फैल गई, जब गांव के पास एक खेत में पेड़ से एक अधेड़ व्यक्ति का शव लटका हुआ मिला। सुबह लगभग 9 बजे ग्रामीणों की नजर जब खेत में पेड़ पर लटकी लाश पर पड़ी तो पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पन्ना मास्टर के घर से दो खेत बाद जयनाथ चौहान की बाड़ी में सेंधवार के पेड़ पर एक अज्ञात व्यक्ति रस्सी से लटका मिला। मृतक के पैरों पर खरोंच के गहरे निशान थे, जिनसे खून निकल रहा था। घटनास्थल पर एक टॉर्च भी बरामद की गई है। मृतक ने नीले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी।
ग्रामीणों ने मृतक की पहचान के लिए व्हाट्सएप के जरिए तस्वीरें शेयर कर प्रयास किया, लेकिन अब तक उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी है। आसपास के लोगों का कहना है कि मृतक कुनकुरी थाना क्षेत्र का नहीं लगता।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। कई लोगों ने आशंका जताई है कि मृतक मवेशी तस्करी से जुड़ा हो सकता है और किसी विवाद में फंसकर हत्या का शिकार हुआ हो। वहीं कुछ लोगों का मानना है कि उसने खुद ही आत्महत्या कर ली होगी। ग्रामीणों ने बताया कि इस रास्ते का वर्षों से मवेशी तस्कर इस्तेमाल करते आ रहे हैं।
घटना की खबर मिलते ही कुनकुरी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव ने सब इंस्पेक्टर राकेश सिंह को टीम के साथ मौके पर रवाना किया। फिलहाल पुलिस ने शव को पेड़ से उतारने की कार्यवाही शुरू कर दी है और मृतक की पहचान में जुट गई है।
रहस्य यह है कि क्या यह आत्महत्या का मामला है या फिर हत्या ? पुलिस जांच के बाद ही पूरे घटनाक्रम से पर्दा उठ पाएगा।