कानफाड़ू प्रेशर हॉर्न पर कुनकुरी पुलिस की सख्त कार्रवाई — शमीम बस के ड्राइवर पर ₹2500 का चालान, जब्त हुआ हॉर्न

कुनकुरी (जशपुर)। सरगुजा रेंज के आईजी दीपक झा और एसएसपी शशि मोहन सिंह के निर्देशन में सड़क सुरक्षा और यातायात अनुशासन को लेकर पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। शुक्रवार को इसी अभियान के तहत कुनकुरी थाना क्षेत्र में पुलिस ने प्रेशर हॉर्न और सीट बेल्ट उल्लंघन पर बड़ी कार्रवाई की।
जशपुर से अंबिकापुर जा रही शमीम बस (क्रमांक CG 15 DY 3264) के ड्राइवर लक्ष्मण यादव को कानफाड़ू प्रेशर हॉर्न बजाते पकड़ा गया। बस में सवार यात्रियों ने पुलिस से शिकायत की थी कि ड्राइवर बार-बार तेज आवाज वाला हॉर्न बजा रहा है, जिससे यात्रियों और अन्य वाहन चालकों को परेशानी हो रही थी।

थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राकेश यादव के निर्देश पर यातायात पुलिस जवान जितेंद्र गुप्ता और निर्दोष कुजूर ने बस को रोककर जांच की। इस दौरान प्रेशर हॉर्न जब्त कर लिया गया और मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वाहनों में अवैध उपकरणों का उपयोग और सीट बेल्ट न लगाने पर ₹2500 का चालान काटा गया।वहीं ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
कुनकुरी पुलिस का कहना है कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रेशर हॉर्न, मल्टी-टोन हॉर्न या तेज ध्वनि उत्पन्न करने वाले किसी भी उपकरण का उपयोग पूर्णतः प्रतिबंधित है। यह न केवल Noise Pollution (Regulation and Control) Rules, 2000 का उल्लंघन है बल्कि इससे सड़क सुरक्षा को गंभीर खतरा भी उत्पन्न होता है।
स्थानीय नागरिकों ने पुलिस की इस कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि शहर में बढ़ते ट्रैफिक और शोर प्रदूषण के बीच ऐसी सख्ती आवश्यक है। कुनकुरी शहर शिक्षा, स्वास्थ्य और व्यापार का प्रमुख केंद्र है, जहां दिनभर सैकड़ों वाहन गुजरते हैं। ऐसे में कानफाड़ू हॉर्न आम लोगों के लिए परेशानी और दुर्घटनाओं का कारण बनते हैं।
कुनकुरी पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि —
“अब जो भी ड्राइवर प्रेशर हॉर्न या तेज आवाज वाले हॉर्न का उपयोग करेगा, उस पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।”

















