जशपुर, 17 अगस्त2025 – देश के जाने-माने कार्टूनिस्ट, फिल्म निर्देशक, लेखक और मोटिवेटर डॉ. हरविंदर मांककर 21 अगस्त को कुनकुरी पहुंच रहे हैं। वे यहां जशपुर जिले की आदिवासी परंपरा और खानपान से रूबरू होंगे।खास तौर पर वे जीके साइकोथेरेपी एंड रिहैबिलिटी सेंटर का भ्रमण करेंगे, जो विशेष बच्चों के इलाज और पुनर्वास के लिए समर्पित संस्थान है।

डॉ. ग्रेस कुजूर ने दी जानकारी
संस्थान की निदेशक डॉ. ग्रेस कुजूर ने बताया कि डॉ. मांककर विशेष बच्चों से मिलकर उनसे जुड़े अनुभवों और संघर्षों को समझना चाहते हैं।
उन्होंने कहा – “डॉ. मांककर का यह आगमन बच्चों और उनके परिजनों के लिए प्रेरणादायी क्षण होगा।”

नई सीरीज ‘शेख चिल्ली’
डॉ. मांककर की नई कार्टून सीरीज “शेख चिल्ली” 15 अगस्त से डिस्कवरी किड्स चैनल पर शुरू हुई है। इससे पहले उनकी लोकप्रिय सीरीज “मोटू पतलू” बच्चों के बीच सालों से बेहद पसंद की जा रही है।

विकिपीडिया से मिली जानकारी
डॉ. मांककर अब तक 22,000 से अधिक कॉमिक स्ट्रिप्स और कहानियाँ लिख चुके हैं।
वे लोटपोट मैगज़ीन के क्रिएटिव डायरेक्टर और मायापुरी फिल्म मैगज़ीन के एडिटोरियल डायरेक्टर रहे हैं।
2013 में उन्हें राजीव गांधी ग्लोबल एक्सीलेंस अवार्ड समेत कई राष्ट्रीय सम्मान मिल चुके हैं।
एपीजे अब्दुल कलाम पर लिखी बायोग्राफी
डॉ. मांककर को पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम ने भी सराहा था। उन्होंने कलाम पर “रामेश्वरम टू राष्ट्रपति भवन” किताब लिखी, जिसे उन्होंने स्वयं कलाम को भेंट किया।

फिल्म और मीडिया में योगदान
उन्होंने टूनपुर का सुपरहीरो और आईसी-एन-स्पाइसी जैसी फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट और संवाद लिखे। इसके अलावा वे अपने चैनल पॉपकॉर्न फ्लिक्स के माध्यम से पॉजिटिव जिंदगी के संदेश लगातार देते रहते हैं।

जशपुर के लिए गर्व का अवसर
डॉ. मांककर का कुनकुरी आगमन जशपुर जिले के लिए गर्व की बात है। यहां वे न केवल विशेष बच्चों से मिलेंगे, बल्कि आदिवासी समाज की परंपराओं और जीवनशैली को करीब से समझेंगे।