गणतंत्र दिवस पर लापरवाही की हद: तेज रफ्तार आईशर ट्रक से बाल-बाल बचे दो लोग, पुलिस ने पकड़ा चालक

गणतंत्र दिवस पर लापरवाही की हद: तेज रफ्तार आईशर ट्रक से बाल-बाल बचे दो लोग, पुलिस ने पकड़ा चालक

कुनकुरी , 27 जनवरी 2026

गणतंत्र दिवस की शाम जब कुनकुरी शहर में देशभक्ति का माहौल था, उसी दौरान एक तेज रफ्तार आईशर ट्रक ने लोगों की जान जोखिम में डाल दी। लापरवाह तरीके से ट्रक चला रहा चालक शहर के बीचों-बीच आतंक मचाता नजर आया।

IMG 20260127 WA0006 IMG 20260127 WA0007 IMG 20260127 WA0005 IMG 20260127 WA0003

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जय स्तंभ चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से दो लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर भागने लगा, लेकिन कुनकुरी पुलिस ने तुरंत पीछा कर कचहरी के पास ट्रक को पकड़ लिया।

पकड़े जाने के बाद भी चालक पुलिस से उलझता रहा। पुलिस ट्रक और चालक को थाना लेकर पहुंची, जहां पूछताछ की गई। चालक की पहचान अरविंद बड़ाइक, निवासी कुरडेग (झारखंड) के रूप में हुई है।

घटना की जानकारी मिलते ही ड्राइवर संघ के जिलाध्यक्ष फिरन राम यादव और जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खान कुनकुरी थाने पहुंचे। जांच में ट्रक चालक की स्पष्ट गलती सामने आई।

इस दौरान जिलाध्यक्ष फिरन राम यादव ने चालक को कड़ी फटकार लगाई और उससे माफी मंगवाई। साथ ही ड्राइवर संघ की बैठक बुलाकर अनुशासनात्मक कार्रवाई की बात कही।

वहीं जिला उपाध्यक्ष मुन्ना खान ने चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसे लापरवाह चालकों के खिलाफ ड्राइविंग लाइसेंस निरस्त कराने तक की कार्रवाई की जाएगी।

कुनकुरी पुलिस ने ट्रक चालक पर ₹1000 का चालान किया और सख्त समझाइश देकर छोड़ा।