सांसद बृजमोहन अग्रवाल और जीटीपीएल बीसीसी डायरेक्टर बबलू भाटिया पहुंचे दुर्गा पंडाल

WhatsApp Image 2025 10 02 at 11.11.59

रायपुर। नवरात्रि की नवमी पर राजधानी रायपुर पूरी तरह भक्तिमय माहौल में डूबी रही। जगह-जगह सजाए गए भव्य दुर्गा पंडालों में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। मां दुर्गा की आराधना, जयकारों की गूंज और भंडारे की सुगंध से वातावरण पावन हो उठा। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ केबल ऑपरेटर संघ के अध्यक्ष मनोज चक्रधारी के पंडाल में विशेष आयोजन हुआ, जिसमें दो खास हस्तियों की मौजूदगी ने श्रद्धालुओं और ऑपरेटरों का उत्साह और भी बढ़ा दिया। इस मौके पर रायपुर सांसद बृजमोहन अग्रवाल और जीटीपीएल बीसीसी के डायरेक्टर बबलू भाटिया विशेष रूप से पहुंचे। दोनों ने पंडाल में मां दुर्गा की आरती में भाग लिया। श्रद्धालुओं का उत्साह, भाटिया का स्वागत जैसे ही बृजमोहन अग्रवाल और बबलू भाटिया पंडाल पहुंचे, वहां मौजूद श्रद्धालुओं और केबल ऑपरेटरों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। फूल-मालाओं से अभिनंदन हुआ और उपस्थित लोग एक स्वर में माता रानी के जयकारे लगाने लगे। पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं का कहना था कि “बबलू भाटिया के आने से माहौल और भी खास हो गया और सबने मिलकर प्रदेश की खुशहाली और तरक्की की कामना की।” एकजुटता और आत्मविश्वास का संदेश पंडाल में बड़ी संख्या में मौजूद केबल ऑपरेटरों ने कहा कि जीटीपीएल बीसीसी जैसी मजबूत कंपनी के डायरेक्टर का उनके बीच आना उनके लिए गर्व की बात है। इससे ऑपरेटरों के आत्मविश्वास और उत्साह दोनों में बढ़ोतरी हुई है। ऑपरेटरों ने कहा कि जीटीपीएल बीसीसी के साथ जुड़कर वे खुद को सुरक्षित और तकनीकी रूप से मजबूत महसूस करते हैं। “केबल ऑपरेटरों की ताकत से कोई समझौता नहीं” – बबलू भाटिया इस अवसर पर संबोधित करते हुए जीटीपीएल बीसीसी डायरेक्टर बबलू भाटिया ने कहा – > “नवरात्रि शक्ति और एकता का पर्व है। जैसे मां दुर्गा ने असुरों का संहार कर धर्म की रक्षा की, वैसे ही हम सब केबल ऑपरेटर मिलकर उद्योग को आगे बढ़ाने और ग्राहकों को बेहतर सेवा देने के लिए संकल्पित हैं। हमारी प्राथमिकता साफ है – तकनीकी मजबूती और ग्राहक संतुष्टि। ऑपरेटरों की ताकत से कोई समझौता नहीं होगा।”   धार्मिक-सांस्कृतिक मंच पर दिखी केबल ऑपरेटरों की एकता पूरे आयोजन ने यह संदेश दिया कि धार्मिक और सांस्कृतिक मंच भी अब समाज की एकजुटता और उद्योग की मजबूती का प्रतीक बनते जा रहे हैं। जहां एक ओर भक्तिमय माहौल ने सबको जोड़कर रखा, वहीं दूसरी ओर ऑपरेटरों की सामूहिक उपस्थिति ने यह साबित कर दिया कि वे अब केवल व्यवसाय तक सीमित नहीं हैं बल्कि समाज और संस्कृति से भी गहराई से जुड़े हैं। पंडाल में माता की आरती, भक्ति गीत, ढोल-नगाड़ों की गूंज और भंडारे के बीच यह आयोजन भक्तिमय और सामाजिक एकता दोनों का अद्भुत संगम साबित हुआ।

निःसंतान दंपतियों के लिए विशेष शिविर: अपेक्स सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा निःशुल्क जांच व परामर्श 27 अप्रैल को कुनकुरी में

WhatsApp Image 2025 04 23 at 23.04.01

अपेक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवम् आईवीएफ सेंटर रायगढ़ के द्वारा 27 अप्रैल 2025,दिन रविवार को निः संतान दंपतियों के लिए निः शुल्क जांच एवम् परामर्श ओपीडी का आयोजन,अग्रसेन भवन कुनकुरी मे किया जा रहा है जिसमें इनफर्टिलिटी विशेषज्ञ डॉ रश्मि गोयल,निःशुल्क जांच एवम् परामर्श हेतु उपलब्ध रहेंगी। दरअसल, आज के इस अत्याधुनिक समय में तनाव और प्रदूषण की वजह से बाँझपन की समस्या बहुत कॉमन होती जा रही है। शादीशुदा कपल जब तक इसके इलाज के लिए अपने आप को तैयार कर पाते है तब तक उनकी उम्र ज़्यादा हो जाती है। डॉ रश्मि ने बताया कि इस शिविर का उद्देश्य लोगों में निःसंतानता के प्रति जागरूकता लाना है, जिससे कि लोग सही समय में इस समस्या का इलाज कराये। इस शिविर का उद्देश्य समाज की सोच में बदलाव लाना भी है क्योंकि अभी भी कई परिवार इस समस्या को एक अभिशाप मानते है और औरत को हो दोषी मानते है जबकि सर्वे के मुताबिक़ पचास प्रतिशत से ज़्यादा मामले में बांझपन के लिये पुरुष जिम्मेदार रहते है। अपैक्स हॉस्पिटल के द्वारा पूर्व में भी ऐसे शिविर का आयोजन किया जाता रहा है तथा निःसंतानता के इलाज की सभी एडवांस तकनीक को यह अस्पताल रायगढ़ शहर में उपलब्ध कराने के लिए प्रयासरत रहता है,इसी वजह से अपैक्स हॉस्पिटल पूरे छतीसगढ़ में इन्फ़र्टिलिटी के मामले में अधिकतम सफलता देने में सफल रहा है। डॉ रश्मि ने बताया कि हमारा यही प्रयास रहेगा कि कुनकुरी व आस पास के लोगो को इलाज के लिए महानगरों की और पलायन ना करना पड़े। अस्पताल प्रबंधन से मिली जानकारी के अनुसार इस शिविर में निःशुल्क वीर्य जॉच एवम् निःशुल्क सलाह एवं अन्य सभी जाँच में विशेष रियायत दी जाएगी। असुविधा से बचने के लिए अस्पताल के मो न. 9329142515, 9329915092 में अग्रिम पंजीयन करवाया जा सकता है

विजयदशमी उत्सव को लेकर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने पथ संचलन के साथ किया नगर भ्रमण,जगह जगह पुष्पवर्षा कर हुवा भव्य स्वागत,गांव-गांव तक संगठन के विस्तार को लेकर हुवा मंथन

नारायण साहू, कोतबा: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला कांसाबेल के तत्वावधान में विजयादशमी के उलक्ष्य में रविवार को कोतबा नगर में पथ संचलन निकाला गया। विजयदशमी उत्सव एवं संघ की स्थापना के 99 वर्ष पूर्ण होकर शताब्दी वर्ष में प्रवेश करने के अवसर पर शस्त्र पूजन कर विजयादशमी उत्सव मनाया गया इस दौरान पथ संचलन में नगर एवं आस पास के पत्थलगांव, बागबहार, कांसाबेल क्षेत्रों के सैकड़ों स्वयं सेवकों ने भाग लिया। राष्ट्र स्वंय सेवक संघ के पथ संचलन का नगर में जगह-जगह समाजसेवियों माताओं बहनों सहित दुर्गा वाहिनी ने पुष्पवर्षा कर स्वागत किया। पथ संचलन से पहले सभी स्वंयसेवक पारंपरिक वेशभूषा धारण कर दण्ड अस्त्र शस्त्र सहित नगर के तिलगोड़ा प्रांगण में एकत्रित हुए। यहां संघ के पदाधिकारियों ने विजयादशमी पर्व के बारे में स्वयंसेवकों को विस्तार से बताया। इसके साथ ही संघ को मजबूत करने व गांव-गांव तक संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा की गई।मुख्य वक्ता देवेन्द्र सिंह विभाग सह सेवा प्रमुख सरगुजा ने स्वयंसेवकों को बताया गया कि यह संगठन भारतीय संस्कृति और नागरिक समाज के मूल्यों को बनाए रखने व आदर्शों को बढ़ावा देता है और बहुसंख्यक हिंदू समुदाय को मजबूत करने के लिए हिंदुत्व की विचारधारा का प्रचार करता है। इसका ध्येय मातृभूमि के लिए नि:स्वार्थ सेवा भाव से कार्य करना है। प्रार्थना व भगवा ध्वज प्रणाम के बाद कदम-कदम मिलाकर बैंड बाजा की धुन में पथ संचलन निकाला गया। पथ संचलन तिलगोड़ा प्रांगण से प्रारंभ होकर, चौहान पारा ,राम मंदिर पारा खड़िया पारा, खालपारा, चट्टानपारा,से गंझूपारा से मुख्य मार्ग में परशुराम चौक,बस स्टैण्ड,रायगढिया चौक, से कारगिल चौक, झिंगरेल पारा होकर पुन: तिलगोड़ा मैदान में पथ संचलन का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप नगर भ्रमण के दौरान जगह जगह घरों के आगे कलश दिप जलाकर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया जा रहा था,बस स्टैण्ड, कारगिल चौक तिलगोड़ा मैदान में महिलाओं व सामाजिक संगठनों भाजपा महिला मोर्चा, दुर्गा वाहिनी ने पुष्पवर्षा कर पथ संचलन का स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतबा पुलिस चौकी प्रभारी राकेश सिंह पुलिस बल के साथ तैनात रहे। पथ संचलन के दौरान भी पुलिस बल साथ-साथ मौजूद रहा।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विजय शंकर चौधरी मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त व्याख्याता कोतबा ने कहा कि आज समाज में संघ की स्वीकार्यता बढ़ी है। पूरा समाज आज संघ की ओर सकारात्मक रूप से देख रहा है। समाज का एक बड़ा वर्ग हमसे जुड़ने के लिए तैयार है। प्रतिकूल परिस्थितियों में काम करने वाले कार्यकर्ताओं के मार्गदर्शन में काम करने की आवश्यकता है। अपरिचित को परिचित, परिचित को मित्र और फिर मित्र को स्वयंसेवक, स्वयंसेवक को कार्यकर्ता बनाने की प्रक्रिया है। कार्यकर्ताओं के बलिदान पर ही आज संगठन नित्य निरंतर बढ़ रहा है। मुरारी लाल अग्रवाल जिला संघ चालक जिला कांसाबेल ने कहा कि संघ का कार्यकर्ता अपने जीवन को व्यवस्थित रखता है। उसके जूते-चप्पल भी व्यवस्था में रहते है। संघ निरंतर पिछले 99 वर्षो से व्यक्ति निर्माण का कार्य कर रहा है। जब व्यक्ति के व्यक्ति से कदम मिलते है तो धीरे धीरे मन भी मिलते है। प्रतिकूल की अपेक्षा अनुकूल वातावरण में ज्यादा सावधानी बरतनी पड़ती है। देवेन्द्र सिंह विभाग सह सेवा प्रमुख सरगुजा मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे उन्होंने कहा कि आदर्श स्वयंसेवक समाज में अपनी अलग ही छवि रखता है। संघ का स्वयंसेवक विषम परिस्थितियों में भी देश की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाता है। इस अवसर पर सेवा प्रमुख देवेन्द्र सिंग जी रहे। उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ विश्व का सबसे बड़ा स्वंयसेवी संगठन है। शताब्दी वर्ष में स्वयंसेवक समाज के बीच पंच परिवर्तन : पर्यावरण, सामाजिक समरसता, स्वदेशी, नागरिक कर्तव्य, कुटुंब प्रबोधन के विषयों को लेकर समाज के बीच में जाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विजय शंकर चौधरी व नगर संघचालक उमाशंकर भगत , रोहित साहू, श्याम साहू, संजय साहू, लिखेश्वर बंजारा अजय गुप्ता सहित 150 से अधिक गणवेश में पथसंचलन में सम्मिलित रहे।

प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के तहत छात्रवृत्ति आवेदन की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2024

CG NEWS

रायपुर। भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के उच्च शिक्षा विभाग द्वारा सत्र 2024-25 के लिए प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा प्रोत्साहन योजना के अंतर्गत केंद्रीय क्षेत्रीय छात्रवृत्ति योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। कॉलेज और विश्वविद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय ई-छात्रवृत्ति पोर्टल https://scholarships.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। नवीनीकरण के लिए 2019 से 2023 तक के विद्यार्थियों के साथ-साथ वर्ष 2024 के लिए नए आवेदन भी 31 अक्टूबर 2024 तक स्वीकार किए जाएंगे। छात्रवृत्ति और आवेदन प्रक्रिया से संबंधित जानकारी मंडल की वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए एनएसपी हेल्पलाइन नंबर 0120-6619540 पर संपर्क कर सकते हैं। नवीनीकरण आवेदकों के लिए संशोधित दिशा-निर्देश भी जारी किए गए हैं, जिनमें उन विद्यार्थियों को भी आवेदन की अनुमति दी गई है, जो पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे, बशर्ते वे पात्रता शर्तें पूरी करते हों। उनकी ओटीआर आईडी एनआईसी-एनएसपी द्वारा पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाएगी, और सत्यापन के बाद वे सत्र 2024-25 के लिए छात्रवृत्ति प्राप्त कर सकेंगे। शिक्षा मंत्रालय ने सभी शैक्षणिक संस्थानों को निर्देश दिया है कि वे समय-सीमा के भीतर विद्यार्थियों के आवेदन सुनिश्चित कराएं।

पुलिस अधीक्षक ने किया थाना धरमजयगढ़ और चौकी रैरूमाखुर्द का वार्षिक निरीक्षण

WhatsApp Image 2024 10 16 at 18.13.37

16 अक्टूबर, रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक रायगढ़ श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने आज थाना धरमजयगढ़ और चौकी रैरूमाखुर्द का वार्षिक निरीक्षण किया। निरीक्षण दौरान थाना धरमजयगढ़ में पुलिस अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ़ श्री सिद्धांत तिवारी, निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर (थाना प्रभारी धरमजयगढ़), उप निरीक्षक मनीष कांत (चौकी प्रभारी रैरूमाखुर्द) और थाने के अन्य पुलिस स्टाफ उपस्थित रहे। निरीक्षण की शुरुआत में पुलिस अधीक्षक को सशस्त्र जवानों ने सलामी दी, पुलिस अधीक्षक ने बेहतर टर्न आउट के लिए कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। पुलिस अधीक्षक ने परेड का निरीक्षण करते हुए जवानों की राइफल एक्सरसाइज देखी और राइफलों की नियमित सफाई के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान लंबित अपराध, मर्ग, शिकायतें और जप्ती माल की गहन समीक्षा की गई। गंभीर अपराधों और शिकायतों पर विशेष ध्यान देते हुए पुलिस अधीक्षक ने आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने थाने के जरायम रजिस्टर, ग्राम अपराध पुस्तिका, माल खाना, बंदी कक्ष, और अन्य रजिस्टरों का भी निरीक्षण किया। इसके अलावा, थाना परिसर की भूमि की जानकारी ली गई और एसडीओपी और थाना प्रभारी को भूमि का पुनः सीमांकन कराकर बाउंड्री निर्माण हेतु शीघ्र प्रस्ताव पीडब्लुडी को भेजने के निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि थाने में कर्मचारियों के लिए नए बैरक का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है, जिसका निर्माण जल्द ही शुरू किया जाएगा। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों और कर्मचारियों से उनकी व्यक्तिगत और ड्यूटी से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने सभी को बेहतर ड्यूटी करने और थाने में आने वाले हर व्यक्ति से सद्भावपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए। धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए इसे नियमित रूप से जारी रखने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के अंत में, पुलिस अधीक्षक और अन्य अधिकारियों ने थाना परिसर में वृक्षारोपण किया और पौधों की उचित देखभाल का निर्देश दिया। निरीक्षण दौरान एसपी स्टेनो अशोक देवांगन, रीडर प्रधान आरक्षक हीरा सिदार भी उपस्थित रहे ।

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म: सिक्योरिटी गार्ड गया जेल,कोतरा रोड पुलिस ने आरोपी को डभरा से पकड़ा

WhatsApp Image 2024 10 16 at 21.47.24

6 अक्टूबर, रायगढ़ । कल थाना कोतरारोड में एक महिला द्वारा अंकित कुमार के खिलाफ शादी का प्रलोभन देकर दुष्कर्म करने का मामला दर्ज कराया गया है। महिला का आरोप है कि अंकित कुमार से उसकी जान-पहचान वर्ष 2023 से हुई थी, जब वह जिंदल कंपनी में गार्ड के रूप में काम कर रहा था। अंकित ने उसे शादी का झांसा देकर सितंबर 2023 से उसके साथ रिश्ते में रहने की शुरुआत की। कुछ समय बाद अंकित का ट्रांसफर तमनार हो गया, लेकिन वह फिर भी महिला के किराए के घर में आता-जाता रहा। सितंबर 2024 में अंकित ने महिला को स्पष्ट रूप से शादी से इनकार कर दिया और बताया कि वह किसी दूसरी महिला से शादी कर लिया है। इसके बाद वह पीड़िता से दूरी बनाने लगा। महिला द्वारा आरोपी के विरुद्ध शादी का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने की शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद, थाना प्रभारी कोतरारोड़, निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तत्काल आरोपी की तलाश शुरू कर दी। आरोपी अंकित कुमार को एफआईआर की जानकारी मिलने पर वह छिपने का प्रयास करने लगा, लेकिन पुलिस ने मुखबिरों की मदद से उसे सक्ती जिले के आरकेएम प्लांट डभरा में गिरफ्तार कर लिया। आरोपित अंकित कुमार (पिता- राजेश साव, उम्र 24 वर्ष, निवासी- ग्राम बरकाकाना, थाना पतरात, जिला रामगढ़, झारखंड) को हिरासत में लेकर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। उसकी गिरफ्तारी में उप निरीक्षक कुसुम केवर्त, प्रधान आरक्षक करुणेश राय, आरक्षक चंद्रेश पांडे, और महिला आरक्षक श्यामा सिदार की विशेष भूमिका रही। पुलिस टीम की त्वरित कार्रवाई से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और मामले की जांच जारी है।

रायपुर दक्षिण उप चुनाव की तैयारी शुरू, पौने तीन लाख मतदाता तय करेंगे बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी…

CG NEWS

Preparations for Raipur South by-elections begin, 2.75 lakh voters will decide Brijmohan Agrawal’s successor… रायपुर। रायपुर दक्षिण उपचुनाव का बिगुल बज चुका है, और इस चुनाव में लगभग 2.7 लाख मतदाता यह निर्णय करेंगे कि बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी कौन होगा। बृजमोहन अग्रवाल, जो भाजपा के प्रमुख और प्रभावशाली नेताओं में से एक रहे हैं, लंबे समय तक इस क्षेत्र के विधायक रहे हैं और उन्होंने यहां के विकास में अहम भूमिका निभाई है। अब, उनका उत्तराधिकारी चुनने के लिए जनता मतदान करेगी, जो रायपुर दक्षिण की राजनीतिक दिशा को अगले कई वर्षों तक प्रभावित करेगा। उपचुनाव का शेड्यूल और प्रक्रिया मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि इस उपचुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 18 से 25 अक्टूबर तक चलेगी। मतदान 13 नवंबर को होगा और मतगणना 23 नवंबर को की जाएगी। इस चुनाव में क्षेत्र के कुल 2,70,936 मतदाता भाग लेंगे, जिनमें से 1,33,713 पुरुष और 1,37,171 महिलाएं शामिल हैं। इसके अलावा, 52 तृतीय लिंग मतदाता और 59 सेवा मतदाता भी पंजीकृत हैं। मतदान केंद्र और सुरक्षा व्यवस्था चुनाव आयोग ने इस उपचुनाव के लिए 253 मतदान केंद्रों की स्थापना की है। इनमें 10 संगवारी मतदान केंद्र, 5 आदर्श मतदान केंद्र और 5 युवा मतदान केंद्र शामिल हैं। संगवारी मतदान केंद्र मुख्य रूप से आदिवासी क्षेत्रों में बनाए जाते हैं, जबकि आदर्श मतदान केंद्रों का उद्देश्य उच्चतम चुनावी मानकों को लागू करना होता है। मतदान की प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष बनी रहे, इसके लिए 227 मतदान केंद्रों पर लाइव स्क्रीनिंग की जाएगी। सुरक्षा के लिहाज से चुनाव आयोग ने 5 कंपनियों को तैनात करने का निर्णय लिया है ताकि चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो सके। क्षेत्र की राजनीतिक पृष्ठभूमि रायपुर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र छत्तीसगढ़ की राजनीति में एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। यह क्षेत्र राज्य की राजधानी रायपुर का हिस्सा होने के कारण राजनीतिक गतिविधियों का केंद्र रहा है। बृजमोहन अग्रवाल, जो पिछले कई वर्षों से इस सीट पर जीत दर्ज करते आ रहे हैं, यहां के प्रमुख नेता रहे हैं। उनके कार्यकाल में रायपुर दक्षिण ने कई विकास कार्य देखे हैं, जिनमें सड़क निर्माण, स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार, और शैक्षिक संस्थानों की स्थापना शामिल है। बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी कौन? यह उपचुनाव बृजमोहन अग्रवाल के उत्तराधिकारी को चुनने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। भाजपा के लिए यह एक चुनौतीपूर्ण समय है क्योंकि उन्हें बृजमोहन अग्रवाल की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए एक योग्य उम्मीदवार खड़ा करना है। वहीं, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मौके का फायदा उठाकर क्षेत्र में अपनी पैठ मजबूत करने की कोशिश कर रहे हैं। प्रमुख चुनावी मुद्दे रायपुर दक्षिण में इस उपचुनाव के दौरान कई प्रमुख मुद्दे चर्चा का केंद्र बनेंगे। विकास, बुनियादी ढांचे का सुधार, रोजगार के अवसर, स्वास्थ्य सेवाएं, और शिक्षा प्रमुख चुनावी मुद्दे हो सकते हैं। इसके अलावा, क्षेत्र में जातिगत समीकरण और सामाजिक असमानताएं भी चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं।   छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें राजनीति की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक

भारत की जेलों में जातिगत भेदभाव के खिलाफ लड़ाई लड़ने वाली इन बहादुर लड़कियों को सुप्रीम कोर्ट से मिली सराहना

Khabarjanpaksh

नई दिल्ली,16 अक्टूबर 2024 10 अक्टूबर 2024 को एक ऐतिहासिक फैसले के तहत, सुप्रीम कोर्ट ने 3 अक्टूबर को राज्य और केंद्र सरकारों को जेलों में व्याप्त जातिगत भेदभाव को खत्म करने का निर्देश दिया। इस फैसले के दौरान, भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने महिला पत्रकार सुकन्या शांता की प्रशंसा करते हुए कहा, “सुकन्या शांता मैडम, आपके शोधपूर्ण लेख के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। आपके लेख ने इस मामले को हमारे सामने लाया। पता नहीं इस लेख के बाद स्थिति कितनी बदली है, लेकिन हमें उम्मीद है कि इस फैसले से हालात बेहतर होंगे।” मुख्य न्यायाधीश ने आगे कहा, “जब लोग लेख लिखते हैं, शोध करते हैं, और समाज की वास्तविकता अदालत के सामने रखते हैं, तो हम इन समस्याओं का समाधान कर सकते हैं। ये प्रक्रिया क़ानून की ताकत को उजागर करती है।” सुकन्या शांता ‘द वायर’ डिजिटल प्लेटफॉर्म के लिए काम करती रही हैं और उन्होंने भारत की विभिन्न जेलों में जाति-आधारित भेदभाव पर रिपोर्टिंग की एक विस्तृत श्रृंखला तैयार की है।

पुलिस ने हत्या के प्रयास मामले के फरार आरोपी को गिरफ्तार किया, भेजा न्यायिक रिमांड पर

WhatsApp Image 2024 10 15 at 18.21.51

15 अक्टूबर, रायगढ़ । पुसौर पुलिस ने मारपीट मामले में फरार चल रहे आरोपी दिनेश सिदार, पिता लक्ष्मण सिदार, उम्र 21 वर्ष, निवासी औरदा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ (छ.ग.) को आज दिनांक 15.10.2024 की सुबह गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है। इस मामले में अन्य आरोपी दीपक सिदार और विधि के साथ संघर्षरत बालक को पहले ही गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जा चुका है। घटना के संबंध में दिनांक 13.10.2024 को संतराम मिर्रे, पिता कुरर्सो मिर्रे, उम्र 21 वर्ष, निवासी औरदा, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ ने थाना पुसौर में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि गणेश विसर्जन के दौरान एक लड़के (विधि के साथ संघर्षरत बालक) ने बिना किसी उकसावे के उसे हाथ-मुक्के से मारा। इसके बाद, संतराम अपने चाचा लालकुमार ओग्रे और मोहल्लेवालों के साथ घोघा तालाब पर गणेश विसर्जन के लिए गया। विसर्जन के बाद जब वे घर लौट रहे थे, तब रात करीब 12:30 बजे सामुदायिक भवन के पास फिर से वही लड़का दीपक सिदार और एक अन्य लड़के को बुलाकर मारपीट करने लगा। बीच-बचाव के दौरान संतराम के चाचा लालकुमार के साथ भी अभद्रता की गई और तीनों ने जान से मारने की नीयत से हाथ-मुक्का और ईंट से मारकर लालकुमार के सिर और चेहरे पर गंभीर चोटें पहुंचाईं। घायल को तुरंत मेडिकल कॉलेज रायगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें उच्च चिकित्सा उपचार के लिए रायपुर रेफर किया गया। घटना की रिपोर्ट पर थाना पुसौर में आरोपियों के खिलाफ अपराध क्रमांक 210/2024 धारा 109(1), 115(2), 3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। त्वरित कार्रवाई करते हुए थाना प्रभारी (टीआई) रोहित बंजारे ने आरोपी दीपक सिदार (उम्र 24 वर्ष) और विधि के साथ संघर्षरत बालक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा। फरार आरोपी दिनेश सिदार की लगातार तलाश की जा रही थी, जिसे आज गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया गया है। फरार आरोपी की गिरफ्तारी की इस कार्रवाई में निरीक्षक रोहित बंजारे, सहायक उप निरीक्षक उमाशंकर विश्वाल, महिला प्रधान आरक्षक जेनिपा पन्ना, और आरक्षक ओशनिक विश्वाल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

ABPSS का 16 अक्टूबर सुकमा मे पत्रकार आंदोलन का समर्थन, अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति ने सभी पत्रकार संगठनों से पहुंचने की अपील की :- गोविन्द शर्मा (प्रदेश अध्यक्ष )

WhatsApp Image 2024 10 15 at 19.51.48

छत्तीसगढ़ :- 16 अक्टूबर को सुकमा मे छत्तीसगढ़ के अलावा अन्य राज्यों के पत्रकारो के. द्वारा किया जा रहा आंदोलन को सफल बनाने की अपील करते हुए अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ ने प्रदेश के अन्य संगठनों को शामिल होने की अपील की। बस्तर के सुकमा जिले में 16 अक्टूबर को सुकमा जिले मुख्यालय में पत्रकार आंदोलन का अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति छत्तीसगढ़ समर्थन करती है और प्रदेश के पत्रकारों पर की जा रही गैर जिम्मेदारना कार्यवाही के साथ सुकमा जिले के पत्रकारों के साथ विगत दिनों हुए षड़यंत्र पूर्वक की गई कार्यवाही का पुरजोर विरोध दर्ज करती है और उन पत्रकारों पर की गई एफ आई आर निरस्त करने की मांग भी करती है।