जशपुर, 29 मई 2025
जशपुर पुलिस को ऑपरेशन अंकुश के तहत दो लंबे समय से फरार आरोपियों की गिरफ्तारी में बड़ी सफलता मिली है। हत्या और बलात्कार के संगीन मामलों में वांछित इन दोनों अपराधियों को पकड़कर पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि अपराध कितना भी पुराना हो, कानून से बचना असंभव है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के नेतृत्व में चल रहे इस विशेष अभियान के तहत, थाना कुनकुरी क्षेत्र के 12 वर्षों से फरार एक आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी वर्ष 2013 में एक महिला की निर्मम हत्या और उसकी बेटी के साथ सामूहिक दुष्कर्म के मामले में वांछित था। वहीं, एक अन्य दुष्कर्म के मामले में तीन साल से फरार आरोपी मोहम्मद फैज़ अकरम को आजाद मोहल्ला कुनकुरी से गिरफ्तार किया गया है, जो पहचान छुपाकर झारखंड में रह रहा था।
इन दोनों अभियानों में कुनकुरी थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश यादव सहित पूरी पुलिस टीम की सतर्कता, समर्पण और तकनीकी दक्षता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने कहा कि “ऑपरेशन अंकुश केवल एक अभियान नहीं, बल्कि अपराध मुक्त जशपुर की दिशा में एक संकल्प है। यह सफलता पुलिस विभाग की प्रतिबद्धता, तकनीकी रणनीति और मजबूत खुफिया तंत्र का परिणाम है।”
उनके कार्यकाल में लगातार की जा रही त्वरित, प्रभावी और नीतिगत कार्रवाइयों ने जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति को मजबूत किया है। संगठित अपराधों से लेकर संवेदनशील मामलों में की गई कार्रवाइयां जशपुर को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में ऐतिहासिक उपलब्धि मानी जा रही हैं।
पुलिस का यह संदेश साफ है – कोई भी अपराधी कानून से ऊपर नहीं, और जशपुर पुलिस हर हाल में न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध है।