ब्रेकिंग न्यूज़ जशपुर
कटनी–गुमला नेशनल हाईवे पर भीषण हादसा, कार सवार पाँच युवकों की दर्दनाक मौत

जशपुर,07/12/2025 – कटनी–गुमला नेशनल हाईवे पर दुलदुला थाना क्षेत्र के पतराटोली में देर रात रफ्तार का कहर ऐसा बरपा कि एक तेज रफ्तार कार खड़े ट्रेलर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार पाँचों युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
दुलदुला थाना प्रभारी के.के. साहू ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतक सभी दुलदुला थाना क्षेत्र के खटंगा गांव के रहने वाले थे।
मृतकों के परिजनों ने बताया कि ये सभी आस्ता थाना क्षेत्र के एक मेले से लौट रहे थे कि रास्ते में यह भयावह दुर्घटना हो गई।
मृतक राधेश्याम यादव (26) के बड़े भाई महेश्वर यादव ने बताया कि रात करीब देर तक सभी दोस्त साथ थे और घर लौटते समय यह हादसा हुआ। मृतक दीपक राम, अमर राम के घर का इकलौता सहारा था और दोस्तों के साथ मेले से लौट रहा था। अचानक हुए इस हादसे ने पूरे परिवार को सदमे में डाल दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए दुलदुला भेजा जा रहा है। हाईवे पर कुछ देर तक यातायात भी प्रभावित रहा।
गांव में शोक की लहर है, परिजन बदहवास हैं और पूरे क्षेत्र में इस दर्दनाक हादसे को लेकर शोक व्याप्त है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।





















