ब्रेकिंग न्यूज़: मॉर्निंग वॉक कर रहे 6 बच्चों को पिकअप वाहन ने रौंदा,2 की हालत गम्भीर
सावधान ! आप सड़क किनारे वॉक करते हैं तो यह खबर आपके लिए है,, जांजगीर-चांपा 07 अक्टूबर 2024 : पामगढ़ के कुटराबोर्ड में आज सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पिकअप वाहन ने 6 बच्चों को रौंद दिया। हादसे में सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद, बच्चों को तुरंत पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पिकअप वाहन मौके से फरार हो गया है, और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। सभी घायल बच्चे पामगढ़ के कुटराबोर्ड क्षेत्र के निवासी हैं। पामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।