ब्रेकिंग न्यूज़: मॉर्निंग वॉक कर रहे 6 बच्चों को पिकअप वाहन ने रौंदा,2 की हालत गम्भीर

IMG 20241007 110506

सावधान ! आप सड़क किनारे वॉक करते हैं तो यह खबर आपके लिए है,, जांजगीर-चांपा 07 अक्टूबर 2024 : पामगढ़ के कुटराबोर्ड में आज सुबह करीब 5 बजे मॉर्निंग वॉक के दौरान एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसमें पिकअप वाहन ने 6 बच्चों को रौंद दिया। हादसे में सभी बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनमें से 2 की हालत अत्यंत नाजुक बताई जा रही है। घटना के बाद, बच्चों को तुरंत पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल बच्चों को बिलासपुर रेफर कर दिया गया। हादसे के बाद पिकअप वाहन मौके से फरार हो गया है, और पुलिस ने उसकी तलाश शुरू कर दी है। सभी घायल बच्चे पामगढ़ के कुटराबोर्ड क्षेत्र के निवासी हैं। पामगढ़ पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है।  

वर्दी का अपमान :  डांस आर्केस्ट्रा में लड़कियों संग नाचने का वीडियो वायरल, एसपी ने की निलंबन की कार्रवाई

Picsart 24 10 02 08 25 10 624

नाचे से बाँची लेकिन वर्दी में नाचे से नी बाँची,,,, जांजगीर-चांपा,2 अक्टूबर 2024/ जिले के बिर्रा थाना में पदस्थ सहायक उप-निरीक्षक (ASI) फुलेश्वर सिंह सिदार का एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें उन्हें वर्दी में आर्केस्ट्रा कार्यक्रम के दौरान लड़कियों के साथ डांस करते हुए देखा जा सकता है। यह घटना 30 सितंबर को ग्राम सोनादह में आयोजित एक डांस आर्केस्ट्रा की है, जिसमें ASI ने वर्दी में होते हुए अपने कर्तव्यों की मर्यादा को तोड़ा। वीडियो के सोशल मीडिया पर वायरल होते ही जिले में हलचल मच गई। पुलिस अधीक्षक (SP) विवेक शुक्ला ने इस घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए ASI फुलेश्वर सिंह सिदार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। वर्दी में रहते हुए इस प्रकार की हरकत को पुलिस प्रशासन ने वर्दी का अपमान मानते हुए इसे गंभीर अनुशासनहीनता की श्रेणी में रखा है। SP विवेक शुक्ला ने मामले की जांच के आदेश दिए हैं और साफ कर दिया है कि पुलिसकर्मियों को अनुशासन और मर्यादा का पालन करना अनिवार्य है।  

बड़ी खबर:आकाशीय बिजली गिरने से पेड़ के नीचे 22 लोगों में 1 की मौत,कई घायल,घायलों का नजदीकी अस्पताल में ईलाज जारी

Picsart 24 09 22 19 16 31 837 1

तालाब के किनारे पिकनिक मना रहे लोगों ने बारिश से बचने के लिए बड़े पेड़ के नीचे जमा हुए और बड़े हादसे का शिकार हो गए,पढ़िए खबर जांजगीर-चांपा,22 सितंबर 2024 – जिले के सुकली गांव में पिकनिक मना रहे युवकों पर कुदरत का कहर टूट पड़ा। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 11 साल के चंद्रहास दर्वेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक मौसम बिगड़ा और बारिश के साथ तेज बिजली चमकने लगी। घटना का विवरण जानकारी के मुताबिक, सुकली गांव के तालाब किनारे लगभग 20 से 22 लोग पिकनिक मना रहे थे। मौसम खराब होने पर वे सभी एक पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गए। इसी दौरान अचानक आकाशीय बिजली गिरी और चंद्रहास दर्वेश की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि 9 अन्य लोग घायल हो गए। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल जांजगीर ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा दामिनी एप के प्रति जागरूकता की कमी को भी उजागर करता है, जो लोगों को आकाशीय बिजली के बारे में सचेत करता है। ग्रामीण क्षेत्रों में इस तरह की तकनीक और सुरक्षा उपायों के प्रति जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके। बारिश के दौरान पेड़ों के नीचे इकट्ठा होना जानलेवा साबित हो सकता है, जैसा कि इस घटना में देखने को मिला। जिला प्रशासन ने घटना पर दुख जताते हुए लोगों से अपील की है कि बारिश और आकाशीय बिजली के दौरान सुरक्षा नियमों का पालन करें। पेड़ों के नीचे इकट्ठा होने से बचें और दामिनी एप का इस्तेमाल करें, जो आकाशीय बिजली के बारे में समय रहते चेतावनी देता है। घायलों के इलाज के लिए स्वास्थ्य विभाग ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी जरूरी मेडिकल सहायता उपलब्ध कराई है। वहीं, मृतक चंद्रहास दर्वेश के परिवार को हरसंभव मदद का आश्वासन दिया गया है।  

ताजा खबर : अवैध रेत उत्खनन और भंडारण पर बड़ी कार्रवाई, 140 ट्रिप रेत जप्त कर तहसीलदार ने माफियाराज को दिया बड़ा झटका

Picsart 24 09 20 17 29 37 744

नदी का जलस्तर घटते ही रेत माफिया अपने कारोबार का मकड़जाल फैलाने लगे हैं,जिसे हटाने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देश पर तहसीलदार ने बड़ी कार्रवाई करके सरकार की मंशा स्पष्ट कर दी है। जांजगीर-चांपा,20 सितंबर 2024/ जिले के शिवरीनारायण में अवैध रेत उत्खनन और भंडारण के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। तहसीलदार अविनाश चौहान के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में अलग-अलग जगहों पर अवैध रूप से भंडारित 140 ट्रिप रेत को जप्त किया गया है। महानदी का जल स्तर घटते ही रेत माफियाओं ने अपनी गतिविधियों को फिर से तेज कर दिया था। ये माफिया लंबे समय से अवैध रेत उत्खनन और भंडारण के जरिए काली कमाई कर रहे थे। लेकिन प्रशासन की इस सख्त कार्रवाई ने उनके मंसूबों पर पानी फेर दिया है। शिवरीनारायण क्षेत्र में रेत माफियाओं का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा था। प्रशासन द्वारा पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है, लेकिन रेत माफिया लगातार सक्रिय बने हुए थे। अवैध कारोबारियों पर नकेल कसने के लिए तहसीलदार अविनाश चौहान और उनकी टीम ने मिलकर यह कार्रवाई अंजाम दी। प्रशासन की इस कार्रवाई से अवैध रेत उत्खनन में संलिप्त माफियाओं में हड़कंप मच गया है। उम्मीद है कि इस सख्ती से क्षेत्र में अवैध रेत कारोबार पर कुछ हद तक लगाम लगाई जा सकेगी। जांजगीर-चांपा प्रशासन अवैध रेत उत्खनन और भंडारण के खिलाफ कड़ा रुख अपना रहा है। तहसीलदार अविनाश चौहान और उनकी टीम की इस कार्रवाई को स्थानीय लोगों ने भी सराहा है। प्रशासन का कहना है कि अवैध रेत कारोबार को खत्म करने के लिए आगे भी ऐसी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।  

*नवागढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई: जुआ और सट्टा खेलने वाले दो आरोपी गिरफ्तार*

IMG 20240915 WA0008

*जांजगीर-चांपा, 14 सितंबर 2024:* जुआ और सट्टा के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नवागढ़ पुलिस ने दो आरोपियों को अलग-अलग मामलों में गिरफ्तार किया है। ये कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में की गई। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में राकेश कुमार साहू, पिता माखन लाल साहू, उम्र 34 वर्ष, और राकेश कुमार साहू, पिता खेमन लाल साहू, उम्र 24 वर्ष, शामिल हैं, दोनों निवासी किरित, थाना नवागढ़, जिला जांजगीर-चांपा हैं। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि राकेश कुमार साहू (34), राछा भाटा नवागढ़ चौक के पास अपने मोबाइल से ऑनलाइन सट्टा खेल और खेला रहा है। पुलिस टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ा। आरोपी के मोबाइल की जांच में लाखों रुपये के ऑनलाइन सट्टे की लेनदेन की जानकारी मिली। दूसरी घटना में राकेश कुमार साहू (24) को नवागढ़ के राछा क्षेत्र में घूम-घूम कर सट्टा खेलते और खेलाते हुए पकड़ा गया। पुलिस ने उसके पास से एक ओप्पो मोबाइल और होंडा लियो मोटरसाइकिल (CG 22 G 9515) भी जब्त की। दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 6 और 7 छत्तीसगढ़ जुआ (निवारण) अधिनियम 2022 के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने क्रमशः अपराध संख्या 353/24 और 354/24 के तहत उन्हें गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया है। इस सफल कार्रवाई में नवागढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा, सहायक उप निरीक्षक सुरेंद्र कश्यप, महिला प्रधान आरक्षक स्वाति गिरोलकर, आरक्षक टुकेश्वर डडसेना, कुलदीप खूंटे, जनक कश्यप, बलराम यादव, और श्याम कुमार शांतेय का अहम योगदान रहा। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में जुआ और सट्टा खेलने वालों के बीच भय का माहौल बना है, और जिले में अवैध गतिविधियों पर नकेल कसने की कोशिशें रंग ला रही हैं।

*जांजगीर-चांपा: झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत, नवागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार*

IMG 20240910 WA0014 1

  *जांजगीर-चांपा, 10 सितंबर 2024* – छत्तीसगढ़ के नवागढ़ थाना क्षेत्र में एक झोलाछाप बंगाली डॉक्टर की लापरवाही के कारण एक गर्भवती महिला की जान चली गई। आरोपी बंगाली डॉक्टर, ध्रुवंतो सिकदार, को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस घटना ने क्षेत्र में हड़कंप मचा दिया है और स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला 1 सितंबर 2024 की रात का है, जब हीरागढ़ टुरी निवासी चार माह की गर्भवती महिला, रुक्मणि कश्यप, को अचानक तेज हाथ-पैर के दर्द और सांस फूलने की समस्या हुई। परिजनों ने तत्काल सिऊड निवासी झोलाछाप डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार को बुलाया। डॉक्टर द्वारा इंजेक्शन लगाने के कुछ ही मिनटों बाद रुक्मणि की हालत और बिगड़ गई। तेज खांसी और नाक-मुंह से खून निकलने लगा। परिजन उसे इलाज के लिए सीएचसी राछा नवागढ़ ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके आधार पर थाना नवागढ़ में मर्ग दर्ज किया गया। जांच के दौरान गवाहों के बयान और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर पता चला कि ध्रुवंतो सिकदार द्वारा लगाया गया इंजेक्शन गर्भवती महिला के लिए घातक साबित हुआ। इस इंजेक्शन को लगाने की कोई मेडिकल योग्यता या अधिकार नहीं था, और जांच में यह भी खुलासा हुआ कि सिकदार का इलाज पूरी तरह से गलत था। जांजगीर-चांपा के पुलिस अधीक्षक  विवेक शुक्ला (IPS) के निर्देश पर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार जायसवाल के मार्गदर्शन में नवागढ़ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। जांच में पुष्टि होने पर आरोपी डॉक्टर ध्रुवंतो सिकदार को गिरफ्तार कर 8 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया। इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक भास्कर शर्मा और उनकी टीम, जिसमें सउनि संतोष केरकेट्टा और आरक्षक अनिल कुर्रे व बलराम यादव शामिल थे, ने सराहनीय योगदान दिया। घटना ने क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों के खिलाफ आक्रोश फैला दिया है। लोगों की मांग है कि स्वास्थ्य विभाग के उन अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई हो, जो ऐसे अनधिकृत डॉक्टरों को संरक्षण देते हैं, जिससे आम जनता की जान खतरे में पड़ती है।

* पुलिस ने प्रेमिका से मिलने जा रहे युवक को किया गिरफ्तार,आरोपी के कब्जे से ऐसा क्या मिला कि उसे जाना पड़ा सलाखों के पीछे? जानने के लिये क्लिक करें *

IMG 20240901 WA0028

*जांजगीर-चांपा, 01 सितंबर 2024* – थाना नवागढ़ क्षेत्र के ग्राम मिसदा में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक संदिग्ध युवक को देशी कट्टा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा (26 वर्ष) निवासी बाजार चौक सिलतरा, थाना धरसीवा, जिला रायपुर के रूप में हुई है। घटना 31 अगस्त 2024 की है जब पुलिस अधीक्षक श्री विवेक शुक्ला (भा.पु.से.) के निर्देशन में थाना नवागढ़ के निरीक्षक भास्कर शर्मा अपनी टीम के साथ रात्रि गस्त पर निकले थे। रात करीब 3:30 बजे ग्राम मिसदा के मेन रोड पर एक नीली बलेनो कार (CG-04-PA-9622) संदिग्ध स्थिति में खड़ी मिली, जिसमें एक व्यक्ति मौजूद था। पुलिस द्वारा पूछताछ करने पर व्यक्ति ने गुमराह करने की कोशिश की, जिससे पुलिस का संदेह और बढ़ गया। कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने अपना नाम गुलशन उर्फ दीपांशु वर्मा बताया और बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने नवागढ़ क्षेत्र आया था। पुलिस द्वारा कार की तलाशी लेने पर ड्राइवर सीट के पास रखे स्नैकर के पैकेट से एक देशी कट्टा और माचिस के डिब्बे में एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने रायपुर सिलतरा क्षेत्र से यह हथियार किसी बाहरी व्यक्ति से खरीदा था। आरोपी के पास से अवैध रूप से हथियार रखने के संबंध में कोई लाइसेंस नहीं मिला, जिसके बाद उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस ने आरोपी के पास से एक देशी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, बलेनो कार, और एक एप्पल मोबाइल सहित कुल मिलाकर 10 लाख रुपए की संपत्ति जप्त की है। आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 01 सितंबर 2024 को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। इस पूरी कार्रवाई में निरीक्षक भास्कर शर्मा, एसआई रमेश एक्का, प्र.आर. मथुरा प्रसाद केशी, जनक राम कश्यप, अनिल कुरे, और बलराम यादव का महत्वपूर्ण योगदान रहा।