*जशपुर: राजी पड़हा की आक्रोश रैली को बताया राजनीतिक स्टंट, स्थानीय नेताओं ने जताई कड़ी आपत्ति* *विधायक रायमुनी भगत समेत कई आदिवासी नेता आये सामने*

Picsart 24 09 01 07 33 11 047

  जशपुर, 1 सितंबर: जशपुर जिले में 3 सितंबर को आयोजित की जाने वाली राजी पड़हा की आक्रोश रैली को स्थानीय नेताओं ने एक राजनीतिक स्टंट करार देते हुए इसका कड़ा विरोध किया है। जशपुर विधायक श्रीमती रायमुनी भगत ने इस रैली को समाज के भोले-भाले आदिवासियों को गुमराह करने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि चंद लोग राजनीतिक फायदे के लिए समाज के लोगों को भ्रमित कर रहे हैं। विधायक श्रीमती भगत ने स्पष्ट किया कि दीपू बगीचा में राजी पड़हा द्वारा अवैध रूप से संचालित किए जा रहे छात्रावास को जिला प्रशासन ने 10 अगस्त को बंद कराया था। इस कार्रवाई को लेकर राजी पड़हा द्वारा गलत जानकारी फैलाकर समाज में भ्रम पैदा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर कोई रोक नहीं है, और प्रशासन ने किसी प्रकार की सीलबंदी की कार्रवाई भी नहीं की है। श्रीमती शांति भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष, ने भी इस मामले में राजी पड़हा के नेताओं के ऐसे प्रयासों की कड़ी निंदा की। उन्होंने कहा कि आदिवासी समाज आक्रोश रैली का पुरजोर विरोध करता है। शांति भगत ने आरोप लगाया कि वे राजनीतिक लाभ के लिए भोले-भाले आदिवासियों का उपयोग कर रहे हैं और प्रशासन से इस रैली की अनुमति न देने की मांग की। कई आदिवासी नेताओं ने भी राजी पड़हा के नेताओं के निर्णय पर असंतोष जाहिर किया और इसे समाज को समाज से लड़ाने का प्रयास बताया। उन्होंने कहा कि दीपू बगीचा में धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर कोई रोक नहीं है और प्रशासन से अनुमति लेकर इन्हें आयोजित किया जा सकता है। नगर पालिका अध्यक्ष राधेश्याम राम ने भी राजी पड़हा पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि राजी पड़हा ने कभी भी स्थानीय आदिवासियों को विश्वास में लेकर कार्य नहीं किया है और अब अवैध छात्रावास के मामले में समाज के लोगों को गुमराह किया जा रहा है। उन्होंने समाज के लोगों से अपील की कि वे राजी पड़हा के बहकावे में न आएं और इस रैली का विरोध करें। जशपुर के विभिन्न जनप्रतिनिधियों और सामाजिक संगठनों ने 3 सितंबर को आयोजित की जाने वाली आक्रोश रैली को लेकर अपने कड़े विरोध के स्वर बुलंद कर दिए हैं। अब देखना यह है कि इस विरोध के बीच रैली का क्या परिणाम होता है।

युवक कांग्रेस के जेल भरो आंदोलन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोजसागर यादव भी हुए गिरफ़्तार, कुनकुरी में युंकाइयों ने विष्णु सरकार के खिलाफ लगाए नारे

IMG 20240826 135723

  जशपुर/कुनकुरी,26 अगस्त 2024 – प्रदेश युवक कांग्रेस के आह्वान पर आज कुनकुरी बस स्टैंड में भिलाई विधायक देवेंद्र यादव की गिरफ्तारी,जेल भेजे जाने के  विरोध में जेल भरो आंदोलन किया गया। मुट्ठीभर युंकाइयो ने विष्णु सरकार के खिलाफ नारे लगाए।बड़े प्रदर्शन की संभावना को देखते हुए शहर भर में भारी पुलिस फोर्स तैनात किया गया। ज्ञात हो कि बलौदाबाजार हिंसा के बाद पुलिस की कार्रवाई में भिलाई से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर सतनामी समाज को उकसाने के मामले में कार्रवाई की गई।जिसमें उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।इसी को लेकर कांग्रेस इन दिनों सड़क पर है।कुनकुरी में जेल भरो आंदोलन का नेतृत्व कर रहे युवक कांग्रेस के जिलाध्यक्ष संजय पाठक ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय से तत्काल विधायक देवेंद्र यादव को जेल से रिहा करने की मांग की।कार्यक्रम को पूर्व जिला युंकाध्यक्ष रवि शर्मा ने सम्बोधित करते हुए कहा कि 8 महीने की सरकार में इतनी हिंसा हो रही है जिसको सम्भालने में मुख्यमंत्री फेल हैं।अपनी कमजोरी को छुपाने के लिए विष्णु सरकार इस तरीके से अत्याचार कर रही है।जिसका हम सब विरोध कर रहे हैं। बस स्टैंड से कांग्रेसियों ने रैली निकाली और सरकारी अस्पताल,नेशनल हाइवे की ओर जाने की कोशिश करने लगे लेकिन पुलिस के जवानों ने उन्हें रोक किया।फिर रैली तपकरा रोड पर निक्की जिन्हें कुंती लॉज के सामने तिराहे पर डग्गा और बेरिकेट लगाकर रोका गया जहां से प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर डग्गे में डालकर अस्थाई जेल ले जाया गया।जेल भरो आंदोलन में कुल 64 लोगों ने गिरफ्तारी दी।जिसमें जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोजसागर यादव,पूर्व जिला युंकाध्यक्ष रवि शर्मा,वाल्टर कुजूर,शाहस्त्रांशु पाठक,विवेकानंद महंत, नीरज पारीक,अशोक ताम्रकार,इरफान खान सक्रिय रहे।बाद में सभी गिरफ्तार आंदोलनकारियों को मुचलके पर छोड़ा गया।

बड़ी खबर : सरिता के ‘राशन’ पर मचा बवाल,भूपेश के पोस्ट पर भाजपा और कांग्रेस भिड़ी,विनयशील ने पूछा सवाल

Picsart 24 08 03 18 16 40 724

रायपुर – भूपेश सरकार में डेढ़ साल तक राशन मिला और विष्णु सरकार के आते ही पिछले 6 माह से राशन नहीं मिल रहा है।यह पढ़ते ही आपको लगेगा कि राशनकार्डधारी के परिवार के साथ ऐसे कैसे हो गया? दरअसल, जशपुर जिले के कुनकुरी विधानसभा की राशनकार्डधारी महिला को बीते 18 जनवरी 2024 के बाद से आज तक राशन नहीं मिल रहा है।इस मामले को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने X पर पोस्ट करते हुए सीधे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पर हमला बोला है।वहीं बीजेपी ने इस मामले को ही खारिज करते हुए पार्टी के X एकाउंट से भूपेश बघेल को जवाब दिया है।इसके बाद छतीसगढ़ कांग्रेस के आधिकारिक एक्स X एकाउंट से महिला सरिता बाई का बयान पोस्ट कर भाजपा को फिर से कटघरे में खड़ा कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विनयशील ने प्रेस कांफ्रेस में कहा कि क्या हमारे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पोस्ट से भाजपा सरकार वंचितों को राशन देगी? दरअसल,यह मामला इसलिए बड़ा सियासी हो गया क्योंकि महिला जिस विधानसभा से आती है वह मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की सीट है ।ऐसे में मोदी की गारंटी के साथ डबल इंजन की सरकार में सुशासन जिनका नारा हो उनके ही एक परिवार की हांडी में सरकारी राशन क् चावल नहीं पकना कांग्रेस के लिए मुद्दा तो बन ही गया। सो,कांग्रेस के बड़े नेता भूपेश बघेल पूर्व मुख्यमंत्री ने इसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उछाल दिया।उन्होंने 31 जुलाई को X पर लिखा मुख्यमंत्री @vishnudsai जी सुनिए आपके कुनकुरी के ग़रीब परिवार के लोगों का दर्द। फ़रवरी से इस परिवार को राशन का चावल भी नहीं मिल रहा है। वे बता रहे हैं कि नया राशन कार्ड बना नहीं रहे हैं और पुराने राशन कार्ड से चावल नहीं दे रहे हैं। सोसायटी और अधिकारियों के पास गये तो बता रहे हैं कि ऊपर से चावल नहीं आ रहा है। इस पोस्ट के बाद सरकार हरकत में आई और मामले की तफ़्तीश बड़ी तेजी से कराई जिसके बाद प्रदेश भाजपा ने खाद्य अधिकारी का पत्र अटैच करके भूपेश बघेल पर पलटवार किया।पढ़िए , ठगेश जी, झूठ बोलने की कांग्रेसी यूनिवर्सिटी के आप टॉपर छात्र हैं। जिस विषय पर आपने जो रायता फैलाया है, उसकी सच्चाई जान लीजिए। महिला का राशनकार्ड झारखंड में बना था, जिसके कारण उनका कार्ड छत्तीसगढ़ में निरस्त किया गया। अब महिला ने झारखंड से अपना राशन कार्ड निरस्त करवा लिया है, जशपुर जिला प्रशासन को नए कार्ड के लिए आवेदन भी दे दिया है। विष्णु सरकार सुचारू रूप से कार्य कर रही है। आपकी सरकार में बैठे लोगों ने इतनी खोजबीन तब की होती तो आपके 9 मंत्री अपना चुनाव न हारते। अब इस पलटवार से जाहिर है भूपेश बघेल /कांग्रेस तिलमिला गई।प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य विनयशील की भेजी एक वीडियो के साथ INC CHHATTISGARH ने X पर लिखा, लीपापोती से कुछ नहीं होगा @BJP4CGState जो पद्मव्यूह जनता के लिए रच रहे हो ना उसे जनता समझ रही है। राशन कार्डधारी सरिता बाई कह रही हैं कि उनका नाम झारखंड से 2021 में कट गया था। 2022 में उनके नाम से छत्तीसगढ़ में कार्ड बन गया था। डेढ़ साल राशन भी मिला और जनवरी से बंद हुआ। अब अपनी नाकामी छिपाने के लिए अधिकारी से चिट्ठी लिखवा रहे हो। तारीख़ तो डाल देते!!!! हड़बड़ी में वो भी भूल गए। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का क्षेत्र है, कम से कम मुख्यमंत्री की बेइज़्ज़ती तो न करवाओ। इस सियासी उठाफ्टक से हटकर देखा जाए तो कुनकुरी विकासखंड के रायकेरा ग्राम पंचायत निवासी सरिता बाई पति दीपक राम को जनवरी 2024 से आज तक राशन नहीं मिला।जिसका कारण बताया जा रहा है कि वह शादी से पहले झारखण्ड राज्य के सिमडेगा जिले की निवासी थी,वहां के राशनकार्ड से नाम नहीं कटाया गया था। जनवरी में इसकी जानकारी हुई और छत्तीसगढ़ से प्राप्त राशनकार्ड में सरिता का नाम हटाया गया जिससे राशनकार्ड शून्य हो गया।जिसका असर सरिता के पति व बच्चों पर पड़ा।सरिता बाई का कहना है जैसा कि वीडियो में कांग्रेस को बताई, हमर राशनकार्ड बइन रहलक जे हमें चावल नी मिलत रहलक तो हमें मन मंत्री ठन शिकायत कईर रहली तो ओ मन कहलें,पँचायत के कहलें तो पँचायत से मोर ठन आलें और वीडियो बनाइकर लेगलें,कहलें कि झारखण्ड से तोर नाम नी कइट रहलक। विनयशील पूछते हैं – तोर नाम कब कईट रहलक? तब सरिता बताती है कि  मोर नाम 2021 में झारखण्ड से कटलक तब 2022 में छत्तीसगढ़ में कार्ड बनलक और डेढ़ साल तक राशन मिललक।जनवरी 24 तक मिललक ओखर बाद में अचानक नाम कट गेलक।6-7 महीना से चावल नी मिलअथे।फिर सोसायटी वाला आलक और मोर वीडियो बनालक कहलक कि झारखण्ड में तोर नाम जुडले आहे।अब नया कार्ड बनही।कार्ड लाइन देबुं,अगले महीना से राशन भी देबुं। इस मामले में खबर जनपक्ष ने जब भाजपा का पक्ष जानना चाहा तो एक भाजपा नेता ने वीडियो भेजा और अभी खबर लिखे जाने तक जिला अथवा मंडल भाजपा की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।वीडियो में सरिता बाई अपने पति के साथ खड़ी है और हिंदी में में कह रही है कि झारखण्ड में मेरा मायके था वहां झारखण्ड में मेरा नाम था इसलिए छत्तीसगढ़ में मेरा राशनकार्ड कट गया।झारखण्ड का राशनकार्ड से मेरा नाम कटवा दी हूँ और छत्तीसगढ़ में राशनकार्ड बनवाने का कष्ट करें। इन दोनों वीडियो में सरिता की परेशानी एक ही है कि राशन नहीं मिल रहा है।बहरहाल,अब यह तो तय हो गया कि बीते 6 माह का राशन नहीं मिलेगा लेकिन अगस्त माह से सरिता को राशन मिलना शुरू हो जाएगा।जैसा कि राशन विक्रेता ने कहा है। खबर से सम्बंधित तस्वीरें देखें :  

केजरीवाल की गिरफ्तारी पर अन्ना हजारे का बड़ा बयान, कहा- उनके अपने कर्मों के कारण हुई गिरफ्तारी…

anna hajare

अहमदनगर। जिन सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे के आंदोलन में शामिल होकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल राष्ट्रीय परिदृश्य में आए थे, आज वहीं उनके विरोध में नजर आ रहे हैं. अन्ना हजारे ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को “उनके अपने कर्मों का फल’ बताया है अन्ना हजारे ने शुक्रवार को महाराष्ट्र के अहमदनगर में समाचार एजेंसी से चर्चा में कहा कि यह विश्वास करना कठिन है कि जो व्यक्ति कभी शराब के खिलाफ आवाज उठाता था, वह अब धन शोधन के लिए शराब नीतियां ला रहा है. उन्होंने कहा, “मैं इस बात से बहुत परेशान हूं कि अरविंद केजरीवाल, जो कभी मेरे साथ काम करते थे, शराब के खिलाफ आवाज उठाते थे, और अब शराब नीतियां बना रहे हैं. उनकी गिरफ्तारी उनके अपने कर्मों के कारण हुई है…” अरविंद केजरीवाल कभी अन्ना हजारे के करीबी हुआ करते थे. 2011 में तत्कालीन कांग्रेस सरकार के खिलाफ अन्ना आंदोलन में शामिल हुए थे. इसके बाद 2012 में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी बनाई और दिल्ली विधानसभा चुनाव में पहली बार उतरे थे. अन्ना आंदोलन में केजरीवाल के साथ रहे उनके साथ कुमार विश्वास, योगेंद्र यादव, किरण बेदी, आशुतोष, प्रशांत भूषण ने अलग राह पकड़ ली, वहीं मनीष सिसोदिया जैसे सहयोगी आज जेल में कैद हैं.

कांग्रेस की दूसरी सूची में देरी पर ओपी चौधरी का तंज, कहा- कांग्रेस डूबती नाव, जिससे कूदकर भागने को सब विवश…

op choudhary

रायपुर। कांग्रेस प्रत्याशियों की दूसरी सूची अब तक जारी नहीं होने पर तंज कसते हुए कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस एक डूबती नाव है, जिससे कूदकर भागने के लिए सब विवश है. कांग्रेस के एक बड़े नेता तो चुनाव ही नहीं लड़ना चाहते थे, लेकिन कांग्रेस आलाकमान ने तो उन्हें जबरदस्ती उतार दिया है. आधी जगह पर प्रत्याशी ही तय नहीं कर पा रहे हैं. दरअसल, मोदी की लहर नहीं सुनामी है, जिसमें कांग्रेस पूरी तरह से डूब चुकी है कांग्रेस में अंतर्कलह को लेकर कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को आत्ममंथन करने की जरूरत है. 5 साल तक भय और तानाशाही के आधार पर भूपेश बघेल ने राज करने की कोशिश की. भय सिर्फ जनता के लिए नहीं, कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के लिए भी था. जिस तरह से घटना सामने आ रही है, उससे यह बात स्पष्ट हो गई है. वहीं तैयारियों के लिहाज से कांग्रेस के काफी पीछे रह जाने वाले सवाल पर ओपी चौधरी ने कहा कि सोशल मीडिया हो चाहे, संगठन के काम हो बीजेपी कांग्रेस को कोसों पीछे छोड़ चुकी है. कांग्रेस के लोग भी इस बात को समझ रहे है, छत्तीसगढ़ की जनता सब समझ चुकी है. कांग्रेस और कांग्रेस नेताओं को जान चुकी है जनता कांग्रेस द्वारा दागी प्रत्याशियों को टिकट देने विषय में मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि किसी ने सरकारी जमीन को कब्जा कर लिया, किसी ने कुछ बड़ा कर दिया, हर तरह की हरकतें की हैं. सब लोग जनता के सामने एक्सपोज हो चुके हैं. जनता जनार्दन कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के नेताओं को अच्छी से जान चुकी है. निश्चित रूप से इस लोकसभा के चुनाव में कांग्रेस को सबक सिखाएगी. नरेंद्र मोदी के हाथों में देश का कमान तीसरी बार सौंपने के लिए ऐतिहासिक जनादेश के साथ छत्तीसगढ़ की जनता जनार्दन भी तैयार है

मेरठ से भाजपा की टिकट पर कुमार विश्वास लड़ेंगे चुनाव!, इस तारीख को होगा खुलासा…

kumar vishwas tv9 13 07 2023 1280 720

नई दिल्ली। गाहे-बगाहे कुमार विश्वास के भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ने की खबर उड़ती रहती है, लेकिन अबकी बार यह कुछ पुष्ट मानी जा रही है. भाजपा ने उत्तर प्रदेश की चार सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है. माना जा रहा है कि इनमें से मेरठ सीट से कुमार विश्वास को उतारा जा सकता है. इस बात का खुलासा 20-21 मार्च को प्रत्याशियों की घोषणा के साथ होगा.  नई दिल्ली में सोमवार देर शाम भाजपा कोर ग्रुप की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, केशव मौर्य समेत पार्टी के प्रदेश पदाधिकारी शामिल हुए. बैठक में पहले और दूसरे चरण के मेरठ, सहारनपुर, गाजियाबाद और मुरादाबाद के प्रत्याशियों के नामों पर विचार किया गया. मेरठ से कवि कुमार विश्वास के नाम पर चर्चा होने की बात कही जा रही है. भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि कुमार विश्वास, अरुण गोविल, सांसद राजेन्द्र अग्रवाल, विधायक अमित अग्रवाल, वरिष्ठ नेता सुनील भराला समेत कई नामों पर चर्चा हुई. फाइनल मुहर केन्द्रीय चुनाव समिति की बैठक में लगने के बाद प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया जा सकेगा. पार्टी जातिगत समीकरण को लेकर संशय में है. वैश्य, ब्राह्मण, ठाकुर के समीकरण को विशेष तौर पर ध्यान में रखकर विचार कर रही है.

कांग्रेस महासचिव ने कोषाध्यक्ष पर लगया करोड़ों के गबन का आरोप…

20230128145823 congress 1

रायपुर। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले छत्तीसगढ़ में एक लेटर बम फटा है। प्रदेश महासचिव अरुण सिंह सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को पत्र लिखकर पार्टी के कोषाध्यक्ष पर 5 करोड़ 89 लाख रुपये गबन का आरोप लगाया है। इस पत्र को लेकर सिसोदिया का कहना है कि, हां पार्टी के पैसे को लेकर उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष को एक पत्र लिखा है, लेकिन पत्र मिडिया को किसने लीक किया यह मैं नहीं जानता। पीसीसी चीफ बैज को लिखे पत्र में महासचिव सिसोदिया ने कहा कि, छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने अपने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राजनितिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मीडिया लैब गाजियाबाद को 5 करोड़ 89 लाख रुपए बिना तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम व प्रभारी महामंत्री की जानकारी या अनुमति के भुगतान कर दिया। जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने की अनुमति नहीं थी। पार्टी बायलाज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है और प्रदेश अध्यक्ष से नोटशीट का एप्रूवल लिया जाना जरूरी है।