क्राइम स्टोरी: रायपुर के डीडी नगर में अनैतिक व्यापार का भंडाफोड़, 5 युवतियाँ गिरफ्तार, 3 फरार

रायपुर, 9 जून 2025 | संवाददाता अमित कुमार की रिपोर्ट
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में देर रात वायरल हुए एक मारपीट वीडियो ने पुलिस को चौंकाने वाले अनैतिक व्यापार के खुलासे तक पहुँचा दिया। मामला है डीडी नगर थाना क्षेत्र का, जहां महादेव घाट स्थित विसर्जन कुंड के पास युवकों और युवतियों के बीच हुई झड़प का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ।

घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच शुरू की। घटना के दोनों पक्षों की शिकायत पर अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज कर विवेचना आगे बढ़ाई गई। जांच के दौरान जब पुलिस ने झगड़े में शामिल पांच युवतियों को पूछताछ के लिए थाना बुलाया, तब एक नया और गंभीर मामला सामने आया।

पुलिस द्वारा युवतियों के मोबाइल फोन की डिजिटल जांच में वाट्सएप चैट और फोटो के जरिए अनैतिक व्यापार में संलिप्तता के पुख्ता सबूत मिले। चैट में विभिन्न ग्राहकों के साथ बातचीत, ‘रेट कार्ड’ और मिलने के स्थानों की जानकारी दर्ज थी।

इन सबूतों के आधार पर डीडी नगर पुलिस ने अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम 1956 की धारा 4, 5 और 7 के तहत अपराध क्रमांक 237/25 पंजीबद्ध कर 5 युवतियों को गिरफ्तार किया है। जबकि तीन युवतियां फिलहाल फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।

इस पूरे मामले में पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सटीक डिजिटल जांच ने एक बड़े अनैतिक व्यापार नेटवर्क की परतें उधेड़ दी हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर और नगर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश देवांगन के निर्देशन में, आई.वाई.एस.डब्ल्यू. उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती रूचि वर्मा और थाना प्रभारी डीडी नगर के नेतृत्व में की गई यह कार्रवाई पुलिस की मुस्तैदी का प्रमाण है।

कुल 08 युवतियों को आरोपी बनाया गया है, जिनमें से 05 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
वहीं फरार युवतियों की तलाश के लिए पुलिस द्वारा अलग टीम गठित की गई है।

यह मामला न सिर्फ सोशल मीडिया की ताकत को दिखाता है, बल्कि यह भी बताता है कि अनैतिक गतिविधियाँ कितनी गहराई तक फैल चुकी हैं — और अब पुलिस कितनी सख्ती से इन्हें जड़ से उखाड़ने को तैयार है।


*(इस स्टोरी को स्थानीय अख