कुनकुरी (जशपुर) 02 जून 2025 – =कुनकुरी विकासखंड के खारिझरिया पंचायत में सीसी रोड निर्माण को लेकर बड़ा विवाद खड़ा हो गया है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण में भारी अनियमितता और भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए इसे सरकारी धन का दुरुपयोग बताया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खारिझरिया ग्राम पंचायत में बन रही सीसी रोड का ठेका एक ऐसे व्यक्ति को दिया गया है, जो खुद को मुख्यमंत्री के करीबी बताकर पंचायती ठेकों में सक्रिय है। बताया जा रहा है कि उक्त ठेकेदार भाजपा से अधिक मुख्यमंत्री की ‘परिक्रमा’ करके ठेके हासिल करता है।निर्माण कार्य की गुणवत्ता को लेकर भी ग्रामीण जांच की मांग कर रहे हैं।
सरपंच पर निजी जमीन पर सड़क बनवाने का आरोप
ग्राम पंचायत के पूर्व सरपंच दया किशोर एक्का ने आरोप लगाया है कि यह सीसी रोड सरपंच की निजी जमीन पर बनवाई जा रही है, जहां पहले कभी कोई सरकारी रास्ता नहीं था। उन्होंने कहा, “न तो यह स्पष्ट किया गया कि यह सड़क किस योजना के तहत बन रही है, न इसकी लागत बताई गई।। यह सरासर सरकारी पैसे का दुरुपयोग है।”
दया किशोर एक्का और अन्य ग्रामीणों ने यह शिकायत ‘सुशासन तिहार’ के दौरान प्रशासन से करते हुए निर्माण कार्य को तत्काल रोकने और उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।
स्थानीय भाजपा कार्यकर्ताओं में नाराजगी
वहीं भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ताओं में भी भारी नाराजगी देखी जा रही है। कार्यकर्ताओं का कहना है कि वे पार्टी के लिए दिन-रात मेहनत कर वोट जुटाते हैं, लेकिन विकास कार्यों में उन्हें दरकिनार कर चाटुकारों को ठेके दे दिए जाते हैं। एक कार्यकर्ता ने कहा, “पंचायत के भीतर का कार्य पंचायत के कर्मठ कार्यकर्ताओं को दिया जाना चाहिए, न कि बिना जनाधार वाले लोगों को।”
सरपंच ने आरोपों को नकारा, कहा – पुराना रास्ता था
मौजूदा सरपंच सरिता एक्का ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि सीसी रोड उनके निजी स्वार्थ में नहीं, बल्कि करमटोली बस्ती को पंचायत भवन से जोड़ने के लिए बनाई जा रही है। उन्होंने कहा, “मैंने परिवार की जमीन पंचायत को रास्ते के लिए दी है। यह पगडंडी वर्षों से थी, अब इसे पक्का किया जा रहा है। पंचायत चुनाव में हार से चिढ़कर झूठी शिकायत की जा रही है।”