मुख्य अतिथि संतोष चौधरी और विशिष्ट अतिथि अजय मूंदड़ा ने फहराया तिरंगा, डॉ. ग्रेस ने दिया समाज को सजग रहने का संदेश

कुनकुरी,16अगस्त 2025 – जीके साइकोथेरेपी एंड रिहैबिलिटी सेंटर कुनकुरी में 79वां स्वतंत्रता दिवस बड़ी धूमधाम और देशभक्ति की भावना के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सेंटर में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें इलाजरत बच्चे, उनके अभिभावक और नगर के गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।
अतिथियों ने की भारत माता की पूजा

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संतोष चौधरी और विशिष्ट अतिथि अजय मूंदड़ा ने सेंटर की बालिका नीति के साथ भारत माता की पूजा की और ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया गया। संस्था की डायरेक्टर डॉ. ग्रेस कुजूर ने सभी आगंतुकों का स्वागत परंपरागत तरीके से आजादी का टीका और बैज लगाकर किया।
आजादी के बदलते मायने बताए

मुख्य अतिथि संतोष चौधरी ने स्वतंत्रता संग्राम के किस्से सुनाते हुए वर्तमान समय में आजादी के बदलते मायनों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता केवल शासन से मुक्ति का नाम नहीं है, बल्कि यह जिम्मेदारियों और कर्तव्यों के निर्वहन का भी दायित्व है।
विशिष्ट अतिथि अजय मूंदड़ा ने कहा कि भारत की एकता और अखंडता बनाए रखना हर नागरिक का कर्तव्य है। उन्होंने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर उपस्थित जनों को भावविभोर कर दिया।
मानसिक स्वास्थ्य और नशाखोरी पर चिंता
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए संस्था की डायरेक्टर डॉ. ग्रेस कुजूर ने कहा कि आजादी के बाद से सरकारों ने लगातार विकास कार्य किए हैं, लेकिन बढ़ते बोझ और घटते जल-जंगल-जमीन ने इंसानों के जीवन को प्रभावित किया है। परिवारों में मुखिया बच्चों की मानसिक स्थिति और व्यवहार पर पर्याप्त ध्यान नहीं दे पा रहे, जिसके कारण मानसिक रोग बढ़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि समाज में फैलती नशाखोरी युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों के जीवन को भी खोखला कर रही है, जो समाज को कमजोर बना रही है। इस पर घर-परिवार और गांव-समाज में चर्चा करने की आदत डालनी होगी।
देशभक्ति गीत से गूंजा परिसर
अपने उद्बोधन के अंत में डॉ. ग्रेस ने “प्यारा हिंदुस्तान, मेरा प्यारा हिंदुस्तान” गीत प्रस्तुत किया, जिसने पूरे परिसर को देशभक्ति की भावना से सराबोर कर दिया।