कुनकुरी, 11 सितम्बर 2025/ कुनकुरी शहर में नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता की फेसबुक पोस्ट को लेकर अग्रवाल समाज ने विरोध प्रदर्शन किया। जिसपर विनयशील ने बयान जारी कर खेद प्रकट किया है।
इस बीच नगर पंचायत अध्यक्ष विनयशील गुप्ता का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा कि “मेरे द्वारा बगीचा के जुरूडांड में जो घटना घटी, वहां के पीड़ित और मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की मांग लगातार की जा रही है। इसके संदर्भ में मैंने एक पोस्ट लिखा था जिससे अग्रवाल समाज के लोगों की भावना आहत हुई। मैंने फेसबुक पर ही उस पर खेद प्रकट किया था। मेरा उद्देश्य कभी भी किसी समाज की भावना को ठेस पहुँचाने का नहीं रहा है। मेरी मांग भारतीय जनता पार्टी की वर्तमान सरकार, विष्णु साय जी की सरकार से है और मृतकों के आश्रितों, पीड़ितों के लिए मेरी मांग जारी रहेगी। यदि मेरे किसी कथन से किसी समाज को ठेस पहुँची है तो मैं पुनः खेद प्रकट करता हूं और मेरी लड़ाई सरकार से है, जो जारी रहेगी।”

इससे पहले,अग्रवाल समाज के नेताओं ने आरोप लगाया कि बगीचा के जुरूडांड में गणेश विसर्जन के दौरान हुए हादसे में मृतकों को मिले मुआवज़े को लेकर विनयशील गुप्ता ने फेसबुक पर टिप्पणी की, जिसमें अग्रवाल समाज को अलग से टारगेट करते हुए समाजों के बीच भेदभावपूर्ण बातें लिखी गईं। नेताओं का कहना है कि यह जातिवाद को बढ़ावा देने वाला कदम है जिससे समाज में आक्रोश और विद्वेष फैल रहा है। उन्होंने कहा कि अग्रवाल समाज के लोग सभी राजनीतिक दलों में हैं और ऐसे बयानों को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बहरहाल,इस मामले को लेकर सोशल मीडिया में कांग्रेस और भाजपा की लड़ाई छिड़ी हुई है।सियासी पंडित मान रहे हैं कि लोग बगीचा के जुरुडांड में गणेश विसर्जन के दौरान हुए पांच लोगों की मौत और घायलों की पीड़ा से हटते हुए सियासी लड़ाई का आनंद उठाने में व्यस्त होने लगे हैं।वहीं विनयशील कांग्रेस की मांग को अपनी जिद बनाकर मैदान में कूद पड़े हैं।