जशपुर,16 मई 2025
सेना के साहस, शौर्य और पराक्रम की प्रतीक “ऑपरेशन सिंदूर” की स्मृति में 17 मई 2025 को सुबह 11 बजे एक ऐतिहासिक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। यह यात्रा चराईडाँड़ मंदिर से शुरू होकर आम्बा बगीचा बाजारडाँड़ तक निकाली जाएगी।
इस गौरवमयी कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय श्री विष्णु देव साय स्वयं शामिल होकर वीर जवानों को नमन करेंगे और जनमानस को देशभक्ति के रंग में रंगेंगे।
तिरंगा यात्रा का उद्देश्य न केवल भारतीय सेना के अदम्य साहस को जन-जन तक पहुंचाना है, बल्कि राष्ट्रभक्ति, एकता और अखंडता का संदेश देना भी है। “ऑपरेशन सिंदूर” में सेना ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए दुश्मन के मंसूबों को नेस्तनाबूद किया था। अब इस सफलता को आमजन के बीच लेकर जाने की बारी है।
कार्यक्रम विवरण:
- स्थान: चराईडाँड़ मंदिर से आम्बा बगीचा बाजारडाँड़
- तिथि: 17 मई 2025
- समय: प्रातः 11:00 बजे से
भाजपा की अपील,,आइए, हम सब मिलकर इस तिरंगा यात्रा को ऐतिहासिक बनाएं और हमारे जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करें।