जशपुर/कुनकुरी,27 अप्रैल 2025 – जशपुर जिले से सनसनीखेज वारदात सामने आई है जिसमें कुनकुरी थाने से महज 200 मीटर की दूरी पर एक दरिंदे ने युवती को हवस का शिकार बनाया और फरार हो गया हालांकि क्राइम किलर एसएसपी शशिमोहन सिंह ने 24 घण्टे के भीतर हवस के दरिंदे को पकड़कर सलाखों के पीछे धकेल दिया।
घटना कैसे घटी:
दिनांक 25 अप्रैल को रात 8.30 बजे, पीड़िता अपने किराए के मकान के बाहर टहल रही थी। तभी एक अनजान युवक आया, पानी मांगा और मौका पाकर दरवाजा बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया।थाने से चंद कदम दूर, इस दुस्साहसी वारदात ने स्थानीय प्रशासन को शर्मसार कर दिया।
वारदात के बाद आरोपी ने फ़िल्मी अंदाज में पीड़िता से कहा —
“सलमा(बदला हुआ नाम) से कहना कि अंकित आया था!”
यही वह डायलॉग बाद में पुलिस के लिए सबसे अहम सुराग बना।
पुलिस की चुनौती और आरोपी की गिरफ्तारी:
आरोपी अज्ञात था, ना नाम, ना पहचान।
पुलिस ने ब्लर सीसीटीवी फुटेज और पीड़िता द्वारा बताए गए एक वाक्य के सहारे जांच आगे बढ़ाई।
मुखबिर के जरिए आरोपी अंकित खाखा (30 वर्ष) को आदर्श नगर कुनकुरी से पकड़ा गया।
पीड़िता ने उसकी शिनाख्त कर दी और आरोपी ने अपना जुर्म भी कबूल लिया।आरोपी ने बताया कि वह एमए तक पढ़ालिखा है लेकिन नौकरी नहीं मिलने से पुताई वगैरह का काम करता था।उसके दोस्तों ने बताया था कि एक लड़की है जो जिस्मफरोशी का काम करती है जिसपर वह उसे ढूंढने गया था लेकिन वह नहीं मिली।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान:
एसएसपी शशि मोहन सिंह ने बताया —
“पुलिस ने 24 घंटे के भीतर आरोपी को पकड़कर जेल भेजा.आरोपी को पकड़ने में शामिल पुलिस टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा.’