पैसे कमाने की भूख इस कदर किसी इंसान के मन में बढ़ जाती है कि वह भूख मिटाने के लिए लोक-लाज,नियम-धर्म,क़ानून सब ताक में रख देता है।ऐसी ही भूख एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर को लगी और देशी,विदेशी सुराप्रेमियों को झारखण्ड की शराब,देशी महुए की शराब बेचने लगा।
जशपुर/04 मई 2025 –जशपुर जिले में एक सरकारी स्कूल के हेडमास्टर की अवैध शराब तस्करी ने सभी को चौंका दिया है। फरसाबहार थाना क्षेत्र के खुटगांव गांव में पदस्थ शिक्षक पंकज कुमार को पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में अंग्रेजी और देशी शराब बेचते हुए गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई “ऑपरेशन आघात” के तहत की गई।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि आरोपी अपने घर और दुकान में अवैध रूप से शराब बेच रहा है। फरसाबहार पुलिस ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देशन में आरोपी के घर पर दबिश दी। तलाशी के दौरान घर के आंगन से बोरी से ढंके कार्टन और जरकिन में कुल 24 लीटर 300 मिलीलीटर अवैध शराब बरामद की गई, जिसकी बाजार कीमत लगभग ₹9,600 आंकी गई है।
उसके कब्जे से पुलिस टीम ने 18 नग रॉयल व्हिस्की,10 नग गॉडफादर बियर,7 लीटर महुआ शराब – देसी हाथ भट्टी से बनी बरामद किया।
आरोपी के पास शराब रखने या बिक्री का कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला। जिसके बाद पुलिस ने 34(2) छत्तीसगढ़ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
कार्रवाई में इन अधिकारियों की रही अहम भूमिका : सहायक उप निरीक्षक शांतिएल टोप्पोमहिला प्रधान आरक्षक सुशीला सिंहआरक्षक राजकुमार भगत,नगरसैनिक शिवनंदन पैंकरा
एसपी शशि मोहन सिंह ने क्या कहा?
“ऑपरेशन आघात के तहत पुलिस का मुखबिर तंत्र पूरी तरह सक्रिय है। अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। किसी को भी बख्शा नहीं जाएगा।”