जशपुर,05 मई 2025- ख़बर ज़नपक्ष की खबर पर एक बार फिर बड़ा असर देखने को मिला है।
जशपुर जिले के क्रेडा जिला प्रभारी उप अभियंता नीलेश श्रीवास्तव पर रिश्वत लेने और ठेकेदारी में संलिप्तता के गंभीर आरोप सामने आने के बाद शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से हटाकर सरगुजा भेज दिया है। साथ ही पूरे मामले की निष्पक्ष जांच के लिए विशेष जांच समिति का गठन किया गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय द्वारा शुरू किए गए सुशासन तिहार के दौरान प्राप्त शिकायतों के आधार पर यह कार्रवाई की गई। क्षेत्रीय समाचार माध्यमों और सोशल मीडिया में लगातार यह आरोप सामने आ रहे थे कि क्रेडा की परियोजनाओं में कार्य दिलाने के नाम पर मोबाइल पेमेंट ऐप्स से रिश्वत ली जा रही है।
प्रमुख कार्यपालन अधिकारी राजेश सिंह राणा के निर्देश पर यह सख्त निर्णय लिया गया।
अब जशपुर का क्रेडा प्रभार संदीप कुमार मार्को को सौंपा गया है, जबकि नीलेश श्रीवास्तव को सरगुजा में पदस्थ किया गया है।
मुख्यालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि 7 दिनों के भीतर जांच समिति अपनी प्राथमिक रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। इसके लिए वंदना राजवाड़े को जिला प्रभारी, क्रेडा सरगुजा का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।
ख़बरजनपक्ष ने इस खबर को प्रमुखता से उठाया था, जिसकी गूंज अब कार्रवाई के रूप में सामने आई है।
सरकार द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही सुशासन और पारदर्शिता की दिशा में एक मजबूत कदम मानी जा रही है।