जशपुर में 15 अक्टूबर को होगा फिल्म अर्पण का पोस्टर विमोचन, डॉ हरविंदर मांकड़ और आदेश शर्मा रहेंगे विशेष अतिथि

IMG 20251012 WA0015

जशपुर में 15 अक्टूबर को होगा फिल्म अर्पण का पोस्टर विमोचन, डॉ हरविंदर मांकड़ और आदेश शर्मा रहेंगे विशेष अतिथि जशपुर,12 अक्टूबर 2025/ जशपुर की धरती एक बार फिर बड़ी सांस्कृतिक और प्रेरणादायक घटना की साक्षी बनने जा रही है। क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट डॉ ग्रेस कुजूर के संघर्षपूर्ण जीवन पर आधारित फिल्म अर्पण का भव्य पोस्टर विमोचन समारोह 15 अक्टूबर को जशपुर में आयोजित होगा। पॉपकॉर्न फ्लिक्स इंडिया के प्रोडक्शन हेड संतोष चौधरी ने बताया कि इस अवसर पर एपीजे अब्दुल कलाम पर पुस्तक लिखने वाले प्रसिद्ध लेखक और लोटपोट पत्रिका के मोटू पतलू के क्रिएटर, सुप्रसिद्ध कार्टूनिस्ट डॉ हरविंदर मांकड़ तथा बालाजी फिल्म्स इंडिया के संस्थापक आदेश शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। खास बात है कि पॉपकॉर्न फ्लिक्स इंडिया की फिल्म अर्पण में नायिका की भूमिका स्वयं डॉ ग्रेस कुजूर ने निभाई है। कार्यक्रम में पूर्व सैनिक भी विशेष रूप से आमंत्रित हैं, क्योंकि डॉ ग्रेस के पिता स्वर्गीय स्तानिसलास कुजूर भारतीय सेना के वीर सैनिक रहे हैं, जिन्होंने चार लड़ाइयां, 1962, 1965, 1971 तथा गोवा मुक्ति संग्राम में अपनी वीरता का प्रदर्शन किया था। डॉ हरविंदर मांकड़ ने कहा कि “जशपुर की खूबसूरत और अनछुई वादियाँ मुझे दोबारा खींच लाई हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय जी की स्वच्छ पर्यावरण के प्रति प्रतिबद्धता अनुकरणीय है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक पेड़ माँ के नाम अभियान की सफलता देखकर यह फिल्म उसी भावना को समर्पित है।” वहीं, आदेश शर्मा ने भी डॉ ग्रेस के कार्यों से प्रभावित होकर समारोह में शामिल होने की सहमति दी है। वे पिछले 35 वर्षों से मीडिया और फिल्म निर्माण के क्षेत्र में सक्रिय हैं और तथास्तु इंडिया, वायदूत न्यूज नेटवर्क, बालाजी फिल्म्स के संस्थापक होने के साथ ही दूरदर्शन स्ट्रिंगर फेडरेशन ऑफ इंडिया के संयुक्त सचिव के रूप में कार्यरत हैं। यह समारोह न केवल जशपुर की कला और सौंदर्य को राष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाने वाला साबित होगा, बल्कि डॉ ग्रेस कुजूर के प्रेरक जीवन की कहानी को भी जन-जन तक पहुँचाने का माध्यम बनेगा।

पाक बॉर्डर से लौटे वीर BSF जवान कुलवंत पन्ना की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत, ऑपरेशन सिंदूर में निभाई थी अहम भूमिका

IMG 20250527 222437

जशपुर/कुनकुरी। पाकिस्तान सीमा पर तैनात बीएसएफ के जांबाज़ कांस्टेबल कुलवंत पन्ना की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। 35वीं बटालियन, डाबला (जैसलमेर, राजस्थान) में ड्यूटी कर रहे कुलवंत हाल ही में “ऑपरेशन सिंदूर” में शामिल थे, जहां उन्होंने पाकिस्तान की ओर से हुए ड्रोन हमलों के दौरान बहादुरी से मोर्चा संभाला था। देश सेवा से लौटा यह वीर सपूत मंगलवार 27 मई की दोपहर लगभग डेढ़ बजे एक हादसे का शिकार हो गया। मूलतः जशपुर जिले के कुनकुरी थाना अंतर्गत गिनाबहार बरटोली निवासी 35 वर्षीय कुलवंत छुट्टी पर कल ही अपने घर आया था। मंगलवार को वह अपनी पत्नी से मिलने दुलदुला जा रहा था, तभी गिनाबहार के पास गोठान पुलिया के नजदीक उसकी स्कूटी पुलिया से टकरा गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।मृतक के भाई के मुताबिक उसे सिर में गंभीर चोट आई थी। जवान की मृत्यु की सूचना उसके भाई आसित पन्ना को मिली, जिसके बाद मौके पर कुनकुरी पुलिस पहुंची और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। हादसे की जानकारी मिलते ही मृतक के साथ एक ही पोस्ट पर ड्यूटी कर रहे जशपुर के दो और जवान — विशाल कुमार (आरक्षक, कांसाबेल) और विक्रांत मिंज (गोरिया) भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुष्टि की कि कुलवंत हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर में सक्रिय भूमिका निभा रहा था। इस असामयिक और दर्दनाक घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों के अनुसार, बुधवार दोपहर तक सभी कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर ली जाएंगी और फिर बीएसएफ के इस बहादुर जवान को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी। देश ने एक वीर सपूत खो दिया है, जिसने सीमाओं पर दुश्मन का डटकर मुकाबला किया और लौटते ही नियति का शिकार हो गया। जवान की शहादत को हमेशा याद रखा जाएगा।